सार
ब्रिटिश कंपनी MG Motor भारत में मौजूद टाटा की Nexon और Tigor की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ध्यान में रखकर SUV Astor को लॉन्च करेगी। MG Motor India कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इस समय कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को भारत के मार्केट में सेल कर रही है।
ऑटो डेस्क, MG Motor brings new electric SUV Astor : कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण में तेजी ला रही है। कंपनी ने ऐलान किया है वह साल 2022 में मीडियम रेंज (10 से 15 लाख रुपये) में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। ब्रिटिश कंपनी भारत में मौजूद टाटा की नेक्सॉन और टिगोर की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ध्यान में रखकर कार को लॉन्च कर सकती है। MG Motor India कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इस समय कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV को भारत के मार्केट में सेल कर रही है। कंपनी ना केवल भारत में बल्कि यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ग्लोबल स्तर पर लॉन्च करेगी।
2022 के अंत तक मार्केट में आएगी नई इलेक्ट्रिक कार
MG Motor India के President और मैनेजिंग डायरेक्टर Rajeev Chhaba ने इस संबंध में कहा है कि कंपनी का अगला प्रोडक्ट SUV Astor होगा। छाबा ने कहा कि कंपनी काफी समय से दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन अब समय आ गया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजार में उतारा जाए। इसको लेकर भारत सरकार की नीतियों से हम वाकिफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले साल ( 2022) तक एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने का निर्णय किया है।
भारतीयों की पसंद के मुताबिक की जाएगी डिजाइन
MG Motor India मौजूदा समय ईवी सेगमेंट में दो वैरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध करा रही है। इनकी कीमत 21 और 24.68 लाख रुपये (एक्स शो रूम ) है। वहीं एमजी मोटर अगले साल इश बेड़े में बढ़ोतरीकरने जा रही है। छाबा ने कहा कि यह crossover car होगी और ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की जाएगी। हालांकि इसे भारतीयों की जरुरत के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।
भारत सरकार के नियमों को करेगी फॉलो
कंपनी ने कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए भारत सरकार की ओर से लाई गई PLI स्कीम गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी इसके कई पार्ट्स को local needs के हिसाब से विकसित करेगी। स्थानीय मार्केट में रोजगार पैदा करने के लिए कंपनी इसकी बैटरी, मोटर और दूसरे पार्ट्स की असेंबलिंग भारत में कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 12 Dec 2021, रविवार को तफरी के लिए जाना है तो फुल करा सकते हैं टैंक, देखें रेट
Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें
2023 Mini Cooper S Electric की लीक हुई तस्वीरें, देखें क्यों कहा जाता है इसे क्लासिक कार
Apache RR 310 और टीवीएस की NTorq 125 फिलीपींस में युवाओं की बनेगी पहली पसंद है, देखें इनकी