- Home
- Auto
- Cars
- Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें इसकी खासियत
Mahindra XUV700 की डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड देखकर भड़का ग्राहक, आखिर क्यों है इतनी डिमांड, देखें इसकी खासियत
- FB
- TW
- Linkdin
Mahindra XUV700 ने पेश किए 4 वेरिएंट
Mahindra XUV700 के चार वेरिएंट- MX, AX3, AX5 और AX7 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार में 5 और 7 सीट का ऑप्शन मौजूद है। SUV के AX7 ट्रिम पर 1.8 लाख रुपये की एडिशनल कास्ट के साथ लग्जरी पैक भी शामिल हैं, वहीं AX7 डीजल ऑटोमैटिक पर AWD की एडिशनल कास्ट 1.3 लाख रुपये होगी।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की बुकिंग शुरू होते ही ग्राहकों में जैसे भगदड़ मच गई है। विंडो खुलते ही कुछ घंटों में कंपनी की 70,000 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंगमिल चुकी थी। वहीं ये कतार अभी भी लगी हुई है। वहीं डिमांड के मुकाबले इसका प्रोडक्शन नहीं हो रहा है । सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से भी प्रोडक्शन पर अशर पड़ा है। कंपनी ने 14 जनवरी तक 14 हजार यूनिट डिलीवर करने का टारगेट सेट किया है। लेकिन गाड़ी खरीदने वालों की कतार बहुत लंबी है।
20 महीने का वेटिंग पीरियड
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने एक ग्राहक ने महिंद्रा एक्सयूवी700 बुक की है । वहीं इस ग्राहक को कंपनी की तरफ से उन्हें टैक्सट मैसेज भेजा गया है कि आपने जो एसयूवी खरीदी है, उसे हम मई 2023 तक डिविलर कर पाएंगे। इस मैसेज को देखकर ग्राहक भड़क गया और उसने कहा कि 20 महीने की वेटिंग पीरियड... यह हद है !
दमदार इंजन
Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन मौजूद है। ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra XUV700 में 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन ऑप्शन भी है। ये 153bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इस गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के फीचर्स
एक्सयूवी700 कार में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं महिंद्रा की इस एसयूवी कार में लेवल 1 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस गाड़ी में सात एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं।
Mahindra XUV700 ने पेश किए 4 वेरिएंट
Mahindra XUV700 के चार वेरिएंट- MX, AX3, AX5 और AX7 मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, इस कार में 5 और 7 सीट का ऑप्शन मौजूद है। SUV के AX7 ट्रिम पर 1.8 लाख रुपये की एडिशनल कास्ट के साथ लग्जरी पैक भी शामिल हैं, वहीं AX7 डीजल ऑटोमैटिक पर AWD की एडिशनल कास्ट 1.3 लाख रुपये होगी। इस सेगमेंट में इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से होगा।