सार

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2022 (Consumer Electronics Show) में बीएमडब्लू ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX M60 के साथ ही कारों में रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी पेश करने की भी उम्मीद की जा रही है, एक्सपर्ट की मानें तो ये केवल एक बटन स्विच करने से संभव हो पाएगा।

ऑटो डेस्क। वाहन खरीदते समय ज्याादातर ग्राहक कलर्स को लेकर बहुत Confused रहते हैं। नई गाड़ी का हर कलर अच्छा लगता है। वहीं कुछ दिनों के बाद कार मालिक को दूसरी कार का कलर ज्यादा असरदार लगता है।  ये तो मानव का स्वभाव होता है। बहरहाल जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, इससे  व्हीकल के कलर को लेकर आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो सकती है। दरअसल ऐसी टेक्नालॉजी आने वाली है कि मात्र एक स्विच दबाने से कार अपना कलर चेंज  कर लेगी। 

बटन दबाते ही बदल जाएगा कार का कलर
 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2022 (Consumer Electronics Show) में बीएमडब्लू ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX M60 लाने के बाद अब रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी पेश करने की भी उम्मीद की जा रही है, ये केवल एक बटन स्विच करने से संभव हो पाएगा। हालांकि किसी कंपनी ने इस संबंध में कोई ऐलान नहीं किया है। वहीं ऑटोमेकर के मुताबिक इस तकनीक का आगाज होने जा रहा है । एक्सपर्ट की मानें तो कार में एक कलर बदलने वाला स्विच दिया जायेगा, इस शिफ्ट करते ही कार अपना कलर बदल लेगी । वाहन कितने रंग बदल सकता है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। 

BMW ला रहा हाई परफार्मेंस वाले iX M60 मॉडल
BMW  ब्रांड हाई परफार्मेंस वाले iX M60 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने के बाद अब इसे कलर बदलने वाली टेक्नोलॉजी के साथ इंट्रोड्यूस किया जा सकता है। हालांकि बीएमडब्ल्यू का प्लान क्या है, वो इस टेक्नालॉजी को फिलहाल लॉन्च करेगी या नहीं, इस संबंध में खुलासा तो इवेंट शुरू होने पर ही पता चलेगा।  BMW iX M60 में 2022 आईएक्स एक्सड्राइव 50 के जैसे ही 111.5-केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और ड्यूल मोटर्स की ऑफर किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो यह मौजूदा मॉडल से कहीं अधिक पावरफुल होगा। कंपनी इस मॉडल में कई नए और फ्यूचर की कार वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

BMW iX दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी
बता दें कि BMW भारत में अपना पहला  इलेक्ट्रिक व्हीकल - iX SUV लॉन्च कर दिया है। BMW iX दो वेरिएंट में आती है – iX xDrive 40 और iX xDrive 50, जहां तक  iX xDrive40 की बात है तो ये  326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW का दावा है कि iX xDrive 40 6.1 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं iX xDrive 50 में 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि  iX का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है।

जबरदस्त बैटरी और चार्जिंग सिस्टम
BMW iX  के xDrive 50 वैरिएंट में 105.2 kWh बैटरी दी गई है, वहीं xDrive 40 में 71kWh बैटरी पैक मिलता है। आईएक्स द्वारा नियोजित चार्जिंग सिस्टम ऑप्शनल DC फास्ट चार्जिंग को 195kW तक कैपेबिल बनाता है, जिससे xDrive 50 वर्जन के लिए 35 मिनट में बैटरी को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो सकती है। iX xDrive 40, DC चार्जर के जरिए 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र आधा घंटा का समय लगता है। 

AWD सिस्टम 
दोनों वैरिएंट में एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है, इसमें हर एक एक्सेल पर एक मोटर है, इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम को ऑपरेट करता है। AWD सिस्टम ड्राइविंग की पोजीशनिंग के आधार पर आगे और पीछे के एक्सेल के बीच टॉर्क को अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूट करता है। इसमें iX को प्योर रियर-व्हील-ड्राइव सेट-अप में चलाया जा सकता है । जरूरत पड़ने पर ऑल-व्हील ड्राइव पर स्विच किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास