- Home
- Auto
- Bikes
- Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके फीचर्स
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके फीचर्स
- FB
- TW
- Linkdin
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ा रही कारोबार
इस साल के पहले महीने में रॉयल एनफील्ड ने जापान के टोक्यो में एक फ्लैगशिप स्टोर के साथ बाइक कारोबार शुरू किया है। रॉयल एनफील्ड अपने हिमालयन ब्रांड के जरिए एशिया-प्रशांत रीजन में भी पैर जमाना चाह रही है। एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी अपनी 650 ट्विन्स के साथ जापान के मार्केट में कारोबार को फैला सकती है।
शानदार फीचर्स
हिमालयन में tripper navigation pod दिया गया है, ये रीयल-टाइम नेविगेशन की जानकारी उपलब्ध कराता है, इसे Google मैप्स प्लेटफॉर्म के साथ बनाया गया है। नई हिमालयन में लंबी विंडशील्ड, टैंक गार्ड पर एक बदली हुई डिज़ाइन, बेहतर सीट और लगेज कैरियर पर एक अतिरिक्त प्लेट दी गई है।
411 सीसी का इंजन
Himalayan मोटर साइकिल में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड कैम (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी और 4,000-4,500 आरपीएम के बीच 32 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स अटैच किया गया है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम दिया गया । अगले सस्पेंशन को 200 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी फोर्क द्वारा कंट्रोल किया गया है, बैक टाटर सस्पेंशन 180 मिमी ट्रैवल के साथ एक मोनोशॉक और 220 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।
ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गयाहै, जिसमें रियर व्हील पर ABS स्विच करने का ऑप्शन भी मौजूद है।
इसे मेक इट योर्स प्लेटफॉर्म में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसे साल 2016 में भारतीय बाजार में उतारा था और पिछले पांच सालों में ग्राहकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है। अब सिर्फ भारत में ही नहीं नई हिमालयन को यूरोप व यूके में भी धूम मचाने के लिए तैयार है।