टोयोटा रूमियन का फेस्टिव एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास

टोयोटा ने त्योहारों के मौसम में रूमियन एमपीवी का फेस्टिव एडिशन लॉन्च किया है। इसमें बिना अतिरिक्त कीमत के ₹20,608 का एक्सेसरीज पैकेज मिल रहा है। यह एडिशन कई आकर्षक फीचर्स के साथ आता है।

जापानी वाहन ब्रांड टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने इस त्यौहारी सीजन में रूमियन एमपीवी का एक और विशेष संस्करण लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी एर्टिगा के री-बैज संस्करण, रूमियन कॉम्पैक्ट एमपीवी का रूमियन फेस्टिव एडिशन बिना किसी अतिरिक्त लागत के टोयोटा असली एक्सेसरीज (TGA) पैकेज के साथ आता है। आम तौर पर, इस एक्सेसरीज पैकेज की कीमत ₹20,608 है।

सात वेरिएंट में उपलब्ध है टोयोटा रूमियन

रूमियन मॉडल लाइनअप वर्तमान में ₹10.44 लाख से ₹13.73 लाख तक की कीमत वाले सात वेरिएंट में उपलब्ध है। तीन मैनुअल वेरिएंट हैं - S, G, और V। इनकी कीमत क्रमशः ₹10.44 लाख, ₹11.60 लाख और ₹12.33 लाख है। खरीदारों के लिए तीन ऑटोमैटिक विकल्प भी हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹11.94 लाख, ₹13 लाख और ₹13.73 लाख है। S CNG वेरिएंट की कीमत ₹11.39 लाख है। बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Latest Videos

TGA पैकेज वाहन को बेहतर लुक देता है। यह क्रोम डोर वाइजर और रूफ एज स्पॉइलर के साथ हेडलैम्प्स, बॉडी साइड मोल्डिंग, नंबर प्लेट, रियर बम्पर और टेलगेट पर गार्निश प्रदान करता है। नए रूमियन फेस्टिव एडिशन के साथ आपको कार्पेट मैट और मड फ्लैप भी मिलेंगे।

टोयोटा रूमियन के जबरदस्त फीचर्स

टोयोटा रूमियन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो एर्टिगा को भी पावर देता है। पांच-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला मोटर 103bhp का पावर आउटपुट और 137Nm का टॉर्क देता है। कॉम्पैक्ट एमपीवी CNG फ्यूल विकल्प में भी उपलब्ध है। इसका CNG वर्जन अधिकतम 88bhp का पावर और 121.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। रूमियन CNG केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। टोयोटा का दावा है कि रूमियन पेट्रोल और CNG वेरिएंट क्रमशः 20.51kmpl और 26.11km/kg का माइलेज देते हैं।

टॉप-एंड रूमियन V ट्रिम में लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और साइड एयरबैग, की-ऑपरेटेड रिट्रैक्टेबल विंग मिरर और ऑटो हेडलैम्प जैसी कुछ खास सुविधाएँ मिलती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program