Toyota Rumion: कम वेटिंग, ज़्यादा मज़ा! जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

मारुति अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा रुमियन का वेटिंग पीरियड कम है। सीएनजी वेरिएंट ज़्यादा पॉपुलर है। जानें कीमत, माइलेज, और फीचर्स।

rohan salodkar | Published : Oct 21, 2024 8:42 AM IST

मारुति सुजुकी की अर्टिगा की भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्टिगा पर आधारित टोयोटा की 7-सीटर रुमियन की भी अच्छी बिक्री हो रही है। टोयोटा रुमियन के सीएनजी वेरिएंट की ग्राहकों में सबसे ज्यादा मांग है। यह टोयोटा एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज्ड मॉडल है। लेकिन अगर अर्टिगा का लंबा वेटिंग पीरियड आपको परेशान कर रहा है, तो आप रुमियन खरीद सकते हैं। अक्टूबर में बुकिंग करने वालों को एक-दो महीने में रुमियन की डिलीवरी मिल जाएगी। आइए जानते हैं इसके वेरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड।

टोयोटा रुमियन के बेस वेरिएंट रुमियन नियो ड्राइव को घर लाने में एक से दो महीने तक का समय लग सकता है। क्योंकि यह 7-सीटर पेट्रोल एमपीवी 2024 अक्टूबर में बुकिंग के दिन से उपलब्ध होगी। 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट पर दो महीने का वेटिंग पीरियड है।

Latest Videos

टोयोटा रुमियन एक 7-सीटर कार है। इसमें 7 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। टोयोटा रुमियन को कंपनी ने पांच मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया है। स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकॉनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटाइसिंग सिल्वर जैसे ऑप्शन हैं। इसके वेरिएंट की बात करें तो यह एमपीवी S, G और V तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

इंजन पावरट्रेन
टोयोटा रुमियन के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। इसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट के पावर आउटपुट की बात करें तो यह 88ps की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी पेश किया गया है।

शानदार माइलेज
टोयोटा रुमियन का पेट्रोल एमटी वेरिएंट 20.51 किमी/लीटर का माइलेज दे सकता है। वहीं, पेट्रोल एटी वेरिएंट का माइलेज 20.11 किमी/लीटर है। इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसका माइलेज 26.11 किमी/किग्रा है।

क्या हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें चार एयरबैग, ईएसपी विद हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत कितनी है?
भारतीय बाजार में टोयोटा रुमियन एमपीवी की एक्स-शोरूम कीमत 10,44,000 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13,73,000 रुपये तक जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दोस्ती पर पुतिन ने कह दी बड़ी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े PM मोदी
LIVE: BRICS समिट के लिए रूस पहुंचे PM Modi
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
दिवाली से पहले हर किसी को जरूर कर लेना चाहिए ये 7 काम । Diwali 2024
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन