कार में सिगरेट पीने पर जुर्माना लगता है या होती है सजा? कम लोग ही जानते हैं जवाब

Traffic Fines 2025 : नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार, गाड़ी चलाते समय शराब पीना ही नहीं, सिगरेट-बीड़ी फूंकना भी अपराध है। ऐसा करने पर आपको भारी पड़ सकता है। इस गलती की वजह से आपकी जेब से हजारों रुपए उड़ सकते हैं।

Traffic Challan 2025 : सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो सावधान रहें, क्योंकि अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना 10 गुना तक बढ़ गया है। 1 मार्च से देशभर में सख्त ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए हैं। नए नियम (2025 New Motor Vehicle Fines) के अनुसार, सिर्फ भारी जुर्माना ही नहीं लगेगा बल्कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ड्रिंक एंड ड्राइव ही नहीं गाड़ी चलाते समय सिगरेट पीने पर भीजेब से हजारों रुपए उड़ सकते हैं। तो अगर आपकी भी आदत ड्राइव करते समय सिगरेट पीने की है तो जान लें कितना फाइन लग सकता है...

सिगरेट पीते हुए न चलाएं गाड़ी 

शराब पीकर कार चलाने पर चालान कटने की खबर तो आप जानते होंगे सिगरेट-बीड़ी फूंकते हुए ड्राइविंग पर भी Challan कट सकता है, इसकी जानकारी कम लोगों को ही है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, सिगरेट पीकर गाड़ी चलाना अपराध है, इस पर सजा हो सकती है।

Latest Videos

कार में सिगरेट पीने पर कितना चालान कटेगा 

अगर आप कार में बैठकर या कार चलाते समय सिगरेट या बीड़ी पीते हैं तो पहली बार पकड़े जाने पर DMVR 86.1(5)/177 MVA के तहत 500 रुपए का चालान कट सकता है। अगर आप दोबारा से यही गलती करते हैं तो आपको 1,500 रुपए का चालान यानी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी गलती न करें।

कार में सिगरेट पीना खतरनाक है 

अगर सीएनजी कार (CNG Car) चला रहे है तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अगर गाड़ी में लगे सिलेंडर से गैस लीक होती है और सिगरेट के संपर्क में आती है तो गाड़ी में आग पकड़ सकता है। मतलब सिगरेट से सिर्फ जेब पर ही नहीं जान पर भी भारी पड़ सकता है।

New Traffic Rules: किन गलतियों पर कितना जुर्माना-सजा 

  • ड्रिंक एंड ड्राइव पर 10,000 रुपए का चालान
  • 6 महीने तक जेल बिना हेलमेट बाइक या स्कूटर चलाने पर 1,000 रुपए जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द का प्रावधान
  • टू व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग पर 1,000 रुपए का जुर्माना 
  • बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग पर 1,000 रुपए का चालान
  • फोन पर बात करते हुए कार या गाड़ी चलाने पर जुर्माना 5,000 रुपए
  • बिना वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
  • वैलिड इंश्योरेंस पेपर न होने पर 2000 रुपए और 3 महीने की जेल, दोबारा उल्लंघन पर 4000 रुपए का जुर्माना
  • बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के राइड या ड्राइव करने पर 10,000 रुपए का जुर्माना, 6 महीने तक की जेल
  • स्टंट, खतरनाक ड्राइविंग, रेसिंग पर 5,000 रुपए का जुर्माना
  • इमरजेंसी गाड़ी जैसे एंबुलेंस को रास्ता न देने पर 10,000 रुपए तक जुर्माना
  • ओवरलोडिंग करने पर 20,000 रुपए का जुर्माना
  • सिग्नल तोड़ने पर 5,000 रुपए का जुर्माना
  • कम उम्र में ड्राइविंग करने पर 25,000 रुपए का जुर्माना, 3 साल की जेल, एक साल तक गाड़ी रजिस्ट्रेशन रद्द और 25 साल तक DL अयोग्य

Share this article
click me!

Latest Videos

स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
Waqf Bill-Delimitation-Hindi Language Issue पर योगी का जोरदार जवाब
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
'औरंगजेब-बाबर और जिन्ना को पूजने वाले...', विपक्ष को योगी आदित्यनाथ ने दिया करारा जवाब
क्या योगी सरकार में मुसलमान सुरक्षित हैं? CM ने उदाहरण देकर दिया तगड़ा जवाब