Uber नई कैब-एग्रीगेटिंग सुविधाओं को जोड़ेगी, न्यूयॉर्क सिटी येलो कैब को ऐप नेटवर्क में करेगी ऐड

अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों में, निजी कार मालिक आधिकारिक सिटी टैक्सी सेवाओं का हिस्सा ना होते हुए मुख्य रूप से Uber नेटवर्क का हिस्सा बने हैं। वहीं ऊबर अपने नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए अब fleet operators को जोड़कर 120 अरब डॉलर की इंडस्ट्री में टैप करना चाहता है।

ऑटो डेस्क। Uber ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह अब अपने मोबाइल एप्लिकेशन पर यूजर्स के लिए न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित पीली कैब (New York's iconic yellow cabs) को लिस्टेड करना शुरू कर देगी। कंपनी के लिए सबसे बड़े बाजारों में से कंपनी इस समय ड्राइवर की कमी का सामना कर रही है। वहीं इन सब हालातों के बीच ऊबर एक साथ टैक्सी बाजार को एक्सटेंड करने पर विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें- OBEN RORR इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देगी होंडा सीबी 300 को सीधी टक्कर, 999 रुपये में करें बुक, देखें कीमत

ऊबेर का बड़ा नेटवर्क
अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों में, निजी कार मालिक आधिकारिक सिटी टैक्सी सेवाओं का हिस्सा ना होते हुए मुख्य रूप से ऊबेर नेटवर्क का हिस्सा बने हैं। वहीं ऊबर अपने नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए अब बेड़े ऑपरेटरों को जोड़कर 120 अरब डॉलर के उद्योग में टैप करना चाहता है।

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

Latest Videos

1.22 लाख से अधिक टैक्सियों को जोड़ा

रिपोर्टों से पता चलता है कि उसने इसके पहले ही 2021 में अपने नेटवर्क में 1.22 लाख से अधिक टैक्सियों को जोड़ा है, जिसका अंतिम उद्देश्य वर्ष 2025 तक प्रत्येक टैक्सी को नेटवर्क से जोड़ने का है। हालांकि न्यूयॉर्क सिटी कैब के साथ एग्रीमेंट से इसके नेटवर्क में सिर्फ 13,600 यूनिट्स ही जुड़ पाएंगी, बावजूद इसके यह एक अहम कदम है, क्योंकि न्यूयॉर्क शहर एक प्रमुख और जिंदादिल कॉमर्शियल और Tourism center है।

ये भी पढ़ें- I want India, स्कोडा के क्या हैं इरादे, फॉक्सवैगन ग्रुप भारत को बनायेगा Key hub

नई कैब-एग्रीगेटिंग सेवाओं की खोज
कोरोना महामारी (  corona pandemic ) ने ऊबर जैसी कैब-एग्रीगेटिंग सेवाओं (cab-aggregating services) को नए क्षेत्रों की खोज करते हुए योजनाओं और स्ट्रेटजी पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। दुनिया भर में महामारी के दौरान राइड-हेलिंग ऐप्स ( ride-hailing apps ) के ड्राइवर बड़ी संख्या में बाहर हो गए हैं। वहीं ऊबेर विशेष रूप से अब बेहतर नहीं तो पहले की तरह ग्राहकों को सुविधाओं की पेशकश करने के लिए टैक्सी ऑपरेटरों को शामिल करने पर काम कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपने नए प्लान का ऐलान कर सकती है। बता दें कि ऊबेर भारत में भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है। 

ये भी पढ़ें- Okinawa Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 160 किलोमीटर की रेंज, दो राइड मोड, मल्टीपल कनेक्टिविटी मिलेगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी