सोलर कार लॉन्च: सिंगल चार्ज में 330 किमी तक जा सकती है यह टैक्सी

पुणे के स्टार्टअप वेव ने एक सोलर कार लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज पर 330 किलोमीटर तक जा सकती है। यह कार टैक्सी सेगमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 11:34 AM IST

आपने पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो बहुत देखी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय बाजार में एक ऐसी कंपनी भी है जो सोलर कार लेकर आई है? पुणे बेस्ड स्टार्टअप वेव कमर्शियल मोबिलिटी ने भारत में बनी एक सोलर कार पेश की है। यह सूरज की रोशनी से चार्ज होकर चल सकती है।

इस वेव CT5 सोलर कार को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस सोलर कार को टैक्सी लाइनअप के लिए डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि यह सिर्फ सोलर ही नहीं, बल्कि चार्ज होने वाली एक इलेक्ट्रिक कार भी है। इस गाड़ी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज में 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। 500 लीटर बूट स्पेस के साथ आने वाली इस गाड़ी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Latest Videos

इस गाड़ी में लगी बैटरी पर तीन साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम इस गाड़ी में यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। कार में बैठने वाले पांचों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट भी होगा। खास बात यह है कि यह कार तीन पहियों के साथ आती है।

यह कार छह सेकंड में शून्य से 40 की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार को 3.3kW, 30kW दो ऑप्शन में पेश किया गया है। 30kW वेरिएंट के साथ यह कार पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी की छत पर सोलर पैनल दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि छत पर लगे सोलर पैनल की मदद से यह कार एक साल में 4,000 किलोमीटर तक मुफ्त में चल सकती है। कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर एसी वेंट, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स के लिए 220 वाट का चार्जिंग सॉकेट, रिवर्स कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पांच सवारियों के लिए सीट बेल्ट मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

कार के पिछले हिस्से में दो बड़े वर्टिकल स्क्रीन हैं। इसमें IP67 सर्टिफाइड पावरट्रेन दिया गया है। कंपनी वारंटी को तीन साल या 1.5 लाख किलोमीटर तक बढ़ा भी सकती है। इस सोलर कार की कीमत कंपनी ने अभी तक उ revealed नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts