
देश में कार खरीदना लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं जहां भविष्य को देखते हुए व्हीकल पसंद किया जाता है। जब नई कार खरीदने का बजट नहीं होता है, तो बहुत सी फैमिली सेकेंड कारों का रूख करती हैं। ये नए के मुकाबले सस्ती होती है। ऑनलाइन से ऑफलाइन तक आपको एक से बढ़कर एक सेकेंड हैंड व्हीकल की लंबी फेहरिस्त मिल जाएगी। ऐसे में यदि आप भी गाड़ी बेचने की सोच रहे हैं और नई कार खरीदना चाहते हैं तो जरा ठहर जाइए।
दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जहां बताया गया कि सेकेंड कार को बेचना फायदे का सौदा नहीं है, ये अक्सर घाटा देती है। बता दें, ये वीडियो Carswithrohit नाम के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है, शख्स बिल्कुल सरल भाषा में सरकार द्वारा लाई गई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के बारे में बता रहा है। यहां पर कार को सेकेंड हैंड बेचने की बजाय कबाड़ में देना फायदेमेंद बताया गया है।
ये भी पढ़ें- TVS Jupiter CNG Scooter: 84 का माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ टीवीएस लेकर आ रहा धमाकेदार स्कूटर
शख्स कहता है, उसके दोस्त ने पुरानी हौंडा सिटी कार मात्र 80 हजार रुपए में बेचकर नई कार Tata Safari खरीदी। ये फैसला उसे सही लगा लेकिन जब हिसाब लगाया तो दोस्त को लगभग 3 लाख रुपए का घाटा हुआ। बताया कि यदि उसका दोस्त स्क्रैपिंग पॉलिसी का लाभ उठाता तो उसे असली कीमत का 4-6% हिस्सा मिलता। उदाहरण के लिए दोस्त ने होंडा सिटी को 9 लाख रुपएमें खरीदा था, अगर वह इसे स्क्रैपिंग के लिए देता तो सीधे 45,000 रुपए मिल सकते थे।
ये भी पढ़ें- Toyota का प्रीमियम और दमदार लुक वाला Fortuner लॉन्च, 28 kmpl माइलेज के साथ मिल रहा पावरफुल इंजन
वीडियो में ये भी बताया गया कि यदि कोई शख्स स्क्रैप पॉलिसी लेने के बाद नई गाड़ी खरीदता है तो 5% और रोड टैक्स पर 25% का छूट मिलती है। जो लाखों रुपए की बचत कर सकता है।
नोट- यहां दी गई जानकारी इंस्टाग्राम वीडियो पर आधारित है। एशियनानेट न्यूज इस तरह का कोई भी दावा नहीं करता है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi