IPL 2022 सीज़न में नीलाम होगी Tata Nexon Kaziranga edition कार, Very special कार की देखें खूबियां

नेक्सॉन काजीरंगा एडीशन में हवादार सीटें मिलेंगी। कुछ बिट्स केवल नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में ही शामिल किए जाएंगे। नई विशेषताओं और लुक में बदलाव के अलावा, नए विशेष वेरिएंट में Nexon की अन्य खूबियां शामिल की जाएंगी। मैकेनिकली स्पेशल एडिशन Nexon काजीरंगा पहले जैसा ही रहेगा।

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी नई काजीरंगा रेंज लॉन्च करने की जा रही है। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने इससे पहले  Punch Kaziranga edition को टीज किया था, कंपनी   इस  एडीशन  को IPL 2022 सीज़न के दौरान नीलाम करेगी। वहीं ताजा स्थितियों में कंपनी ने अब नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में  कुछ स्पेशल फीचर्स ऐड किए है । टाटा के इस स्पेशल वेरिएंट में  हैरियर और सफारी  सहित अन्य मॉडलों को शामिल किया जायेगा। नेक्सॉन काजीरंगा एडीशन में हवादार सीटें और प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट (Benecke Kaliko Dual-Tone Earthy Beige Leatherette) मिलेगा। ये बिट्स केवल नेक्सॉन काजीरंगा वेरिएंट में ही शामिल किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-  2022 Jeep Compass Trailhawk को कंपनी ने Website पर किया लिस्ट, बस इतने दिन में आ जाएगी बाजार में, देखें
 


ये भी पढ़ें-  देश में तेजी से बढ़ रहे EV charging stations, इन 9 शहरों ने तो कर दिया कमाल
हवादार सीटें मिलेंगी
कुछ नई विशेषताओं और लुक में बदलाव के अलावा, नए विशेष वेरिएंट में Nexon की अन्य खूबियां पहले की तरह शामिल की जाएंगी। मैकेनिकली स्पेशल एडिशन Nexon काजीरंगा पहले जैसा ही रहेगा। इस कार के अलावा, आने वाले टाटा सफारी काजीरंगा संस्करण में भी प्रीमियम बेनेके कलिको डुअल-टोन अर्थी बेज लेदरेट में हवादार सीटें मिलेंगी। इसमें एक सींग वाले गैंडे के साथ कई रूप देखने को मिलेंगे।


ये भी पढ़ें- Nine One Cycles ने लॉन्च की मेराकी S7 सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, जबरदस्त रेंज के साथ मिलेंगे स्पेशल

नेक्सन की हुई बंपर बिक्री
इस बीच, नेक्सन लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। Tata Motors ने घोषणा की है कि उसने पिछले महीने Nexon SUV की 13,816 यूनिट्स बेचीं, जो एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा मॉडल बिका है।  पिछले साल जनवरी में बेची गई 8,225 इकाइयों की तुलना में नेक्सॉन की लगभग 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
 

ये भी पढ़ें-  KTM ला रही न्यू जनरेशन 390 Adventure मोटरसाइकिल, इसकी राइड से खुद को रोक पाना होगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute