Volkswagen Polo Legend है सबसे बेहतरीन हैचबैक कार, कुछ लोगों को ही मिलेगी ये लेटेस्ट टेक्नालॉजी वाली कार

Published : Apr 04, 2022, 12:05 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 12:13 PM IST
Volkswagen Polo Legend है सबसे बेहतरीन हैचबैक कार, कुछ लोगों को ही मिलेगी ये लेटेस्ट टेक्नालॉजी वाली कार

सार

Volkswagen Polo Legend एडीशन 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी। ये 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से अटैच होगी । भारत में पोलो हैचबैक 2009 में प्रोडक्शन शुरू होने और 2010 में लॉन्च होने के बाद ये सफलता की 12 वीं एनीवर्सरी सेलीब्रेट कर रहा है। 

ऑटो डेस्क। भारत में सबसे पॉप्युलर स्पोर्टी हैचबैक में से एक वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) ने अपनी शुरुआत के 12 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए, वोक्सवैगन ने पोलो हैचबैक का एक लिमिटेड  सीमित एडीशन लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने पोलो लीजेंड एडीशन नाम दिया है। नई हैचबैक का मोटिव ग्राहकों को उस्ताहित करना है। फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एढीशन को हैचबैक के जीटी टीएसआई संस्करण (GT TSI variant of the hatchback) पर पेश करेगी।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

जबरदस्त इंजन मिलेगा
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एडीशन 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी। ये 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से अटैच होगी । इंजन 110PS की अधिकतम पावर और 175Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन और आउटपुट मॉडल के अन्य वेरिएंट की तुलना में समान है।
ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

नए बदलाव
फॉक्सवैगन ने पोलो लीजेंड एडीशन में कुछ डिज़ाइन बदलाव किए हैं ताकि इसे अन्य वेरिएंट से अलग किया जा सके। विशेष एडीशन में पोलो फेंडर और बूट बैज पर "लीजेंड" हैडिंग के साथ आएगा। इसे स्पोर्टियर दिखने के लिए साइड बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक ट्रंक गार्निश और ब्लैक रूफ फोइल भी मिलेगा। भारत में 151 डीलरशिप पर ये कार उपलब्ध कराई जा रही है। वोक्सवैगन लिमिटेड में लीजेंड एडीशन पोलो की पेशकश करेगा।

फॉक्सवैगन परिवार की पहली कार
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता (Ashish Gupta, Brand Director, Volkswagen Passenger Cars India) ने कहा, “वोक्सवैगन पोलो एक रेपोटेटिड कारलाइन है जिसने कस्टमर्स के बीच विश्वास जमाया है। अपने बाजार में पेश होने से लेकर अब तक, फॉक्सवैगन पोलो ने स्पोर्टी डिज़ाइन, सुरक्षा, फन-टू-ड्राइव अनुभव के कारण भारत में फॉक्सवैगन परिवार की पहली कार को इतना प्यार मिला है।

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 लाख से अधिक कारों की सेल
फॉक्सवैगन पोलो ब्रांड का बहुत पसंद किया जाने वाला प्रोडक्ट रहा है। भारत में पोलो हैचबैक 2009 में प्रोडक्शन शुरू होने और 2010 में लॉन्च होने के बाद ये सफलता की 12 वीं एनीवर्सरी सेलीब्रेट कर रहा है। पोलो, पुणे में चाकन संयंत्र (Chakan plant in Pune) में वोक्सवैगन का पहला स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल था। तब से, पोलो को भारत में 3 लाख से अधिक ग्राहक खरीद चुके हैं। फॉक्सवैगन पोलो भी इस सेगमेंट की पहली मेड-इन-इंडिया हैचबैक में से एक थी, जिसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए गए थे। इसे 2014 में 4-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग के साथ मौजूदा समय में उपलब्ध सबसे सुरक्षित हैचबैक में से एक माना जाता है।


ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर