कार धोने के लिए वाशिंग पावडर का कर रहे हैं उपयोग तो हो जाएं सावधान, देखें कैसे साफ करें आपकी कार

कार की साफ सफाई के दौरान इसके सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद कर देने चाहिए। क्लीनिंग के दौरान पानी के अंदर जाने का डर होता है। अगर पानी अंदर जाएगा तो इससे कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी के कारण फंगस लग सकती है।

ऑटो डेस्क : छुट्टी के दिन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मन मुताबिक कार वाशिंग कर सकते हैं। इससे आपका जेबखर्च भी बचेगा, थोड़ी वर्जिश भी हो जाएगी, साथ ही आपको संतुष्टि भी मिलेगी। इसके लिए आप कार को घर पर ही धोने का प्लान कर सकते हैं, बशर्ते इसे साफ करने के लिए डिश वॉशिंग सोप या बालों वाला शैम्पू और वॉशिंग पाउडर जैसी चीजों का इस्तेमाल ना करें। इन चीजों का बहुत समय तक इस्तेमाल करने से आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है। कार को क्लीन करने के लिए कार क्लीनर और कार शैम्पू का ही यूज करें।  

ये भी पढ़ें-  भारत की सबसे पसंदीदा है Honda की ये बाइक, कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

प्रेशर पाइप का करें  इस्तेमाल
 कार को वॉश करते प्रेशर पाइप का इस्तेमाल करें। यदि आपके घर में पानी खींचने वाली टुल्लू पंप लगा है तो इससे पाइप को जोड़कर इसकी सफाई कर सकते हैं। पाइप में आने वाले पानी के प्रेशर से कार अच्छी तरह से साफ हो जाती है। बाल्टी में पानी भरकर कार को वॉश करने से कार अच्छे से क्लीन नहीं होती है। 

Latest Videos

विंडो पैक करके वॉश करें कार
कार की साफ सफाई के दौरान इसके सभी शीशे और डोर अच्छी तरह से बंद कर देने चाहिए। क्लीनिंग के दौरान पानी के अंदर जाने का डर होता है। अगर पानी अंदर जाएगा तो इससे कार के इंटीरियर को नुकसान पहुंच सकता है या सीटों में नमी के कारण फंगस लग सकती है। कारों को पानी से धोने के बाद शीशों को साफ करने के लिए ज्यादातर पुराने अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे शीशे में स्क्रेच नहीं आते, कांच भ पूरी तरह साफ हो जाता है।  

ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटों बाद घर ले आइए 2022 Maruti Baleno, अब मिलेंगे पहले से तगड़े फीचर्स, देखें पूरी डिटेल

फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप से पोंछे
जब आप अपनी कार को शैम्पू से वॉश करते हैं और इसे पोछने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी जगह फाइबर क्लोथ या बेबी वाइप जैसे कपड़ें का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही कभी कॉटन के सूखे कपड़े से कार डायरेक्ट ना पोछें। इससे गाड़ी पर स्क्रैच पड़ सकता है। 

शेड के नीचे धोएं कार
अगर आपकी कार काफी देर से तेज धूप में खड़ी है तो उसे तुरंत वॉश ना करें। क्योंकि इसकी वजह से बॉडी गर्म हो जाती है और इस बीच अगर आप कार धोते हैं तो आपकी कार का कलर फेड हो सकता है। कोशिश करें की कार को सुबह या धूप ढ़लने के बाद ही साफ करें, इससे इसके कलर को नुकसान नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल के मुकाबले Ethanol फैलाता है ज्यादा प्रदूषण ! flex fuel इंजन का क्या होगा, नई स्टडी ने बढ़ाई टेंशन

सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें
वहीं, जब कार की हेडलाइट या टेललैंप करनी हो तो इसके लिए विंडो क्लीनर का यूज कर सकते हैं। विंडो क्लीनर को हेडलाइट पर स्प्रे करें और इसे पोंछने के लिए सॉफ्ट कपड़े या बेबी वाइप का इस्तेमाल करें। वहीं एयरकंडीशनर के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। 

सीट की सफाई भी करना जरूरी
जब कार बाहर से साफ हो जाए तो इसके बाद उसे अंदर से भी क्लीन करना जरूरी है। लेगस्पेस, डैशबोर्ड और इंटीरियर की अगर सही से सफाई नहीं होती है तो वहां फंगस आ सकती है। इसके अलावी कार की सीट की सफाई भी करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp और BPCL ने मिलाया हाथ, अब पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो जायेगा आपका वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा