AI से जानिए कौन सी कार आपके लिए है परफेक्ट, बस इन 5 सवालों के जवाब देकर

Published : Jun 25, 2025, 02:11 PM IST

Car Buying Tips : क्या आपको भी नई कार कार लेनी है और कंफ्यूज हैं SUV लें या हैचबैक? किसकी माइलेज ज्यादा है, किसकी स्पीड अच्छी? अब आपको इन सवालों का जवाब AI देगा। कुछ आसान से सवालों के जवाब देकर जान सकते हैं कि आपके लिए कौन-सी कार परफेक्ट है?

PREV
16
1. आपका रोज का ड्राइविंग पैटर्न क्या है?

लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं तो SUV या सेडान बेस्ट रहेगी। सिर्फ ऑफिस और घर, यानी शहर के ट्रैफिक में चलाते हैं? हैचबैक होगी परफेक्ट और मेट्रो सिटी में रहते हैं तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार ले सकते हैं।

26
2. आपका बजट कितना है?

5 लाख रुपए से कम में आपको मारुति एस-प्रेसो जैसी स्मार्ट एंट्री-लेवल कार मिल सकती है। 5-10 लाख में टाटा पंच, हुंडई i20 जैसी दमदार कारें ले सकते हैं और 10 लाख से ज्यादा की रेंज में आप सेफ्टी, स्टाइल और स्पेस तीनों को पा सकते हैं।

36
3. पेट्रोल, डीजल या इलेक्ट्रिक कौन सी कार बेस्ट?

डे टू डे चलने के लिए पेट्रोल अच्छा ऑप्शन है। लंबी दूरी और ज्यादा पावर चाहिए तो डीजल वाली कार ले सकते हैं। फ्यूचर की सोच रहे हैं तो इलेक्ट्रिक कारें (EV) जैसे टाटा नेक्सन ईवी, MG ZS EV को ऑप्शन में रख सकते हैं।

46
4. क्या कार का साइज मैटर करता है?

सिंगल या कपल हैं तो छोटी और किफायती कार सही रहेगी। फैमिली के लिए बड़ी SUV या 7-सीटर जैसे मारुति एर्टिगा या किआ कार्निवल पर जा सकते हैं। ऐसा करके आप अपने लिए एकदम सही कार चुन सकते हैं।

56
5. कार में टेक्नोलॉजी और फीचर्स कितने जरूरी हैं?

अगर आप सिर्फ बेसिक कार ही लेना चाह रहे हैं तो LXI या XE वैरिएंट आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। लेकिन अगर सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन और ADAS जैसे फीचर्स से लैस चाहते हैं, तो हाई एंड वेरिएंट सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपको स्मूद ड्राइविंग और सफर देता है।

66
कार खरीदने में AI कैसे हेल्प करता है?

AI अब सिर्फ चैटबॉट या फोटो जेनरेटर नहीं रह गया है। आज AI-बेस्ड कार सेलेक्शन टूल्स और वेबसाइट्स आपको आपकी पसंद, जरूरत और बजट के हिसाब से परफेक्ट कार सजेस्ट कर सकते हैं। यानी आप अपने ड्रीम कार को डेटा के दम पर चुन सकते हैं। कुछ ऑटो कंपनियां अब AI-बेस्ड कार सेलेक्शन टूल्स दे रही हैं। आपको बस उनके प्लेटफॉर्म पर जाकर सवालों के जवाब देना है और AI आपको आपकी ड्राइविंग स्टाइल, बजट और जरूरतों के हिसाब से कार सजेस्ट कर देगा। ये टूल्स अब कई डीलरशिप साइट्स और ऐप्स में मौजूद हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories