डीजल कारों के इंजन में यूरिया क्यों भरवाया जाता है? पीछे की वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Published : Jul 17, 2025, 03:20 PM IST
adblue urea in Diesel Engine

सार

Why use Urea in Diesel Car: वर्तमान में डीजल वेरिएंट गाड़ियों में यूरिया भरवाना जरूरी होता है। कई कारें CSR टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, जिसमें यह अनिवार्य हो जाता है। चलिए जानते हैं कि आखिर इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है? 

वर्तमान में डीजल गाड़ियों में यूरिया डालने की खबर आपने कहीं न कहीं जरूर सुनी होगी। अब आपके मन में यह आया होगा, कि क्या यह वही यूरिया है जिसका इस्तेमाल किसानों द्वारा खेतों में किया जाता है। लेकिन, यह ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, डीजल वेरिएंट वाली कारों में यूज की जाने वाली यूरिया अलग प्रकार का होता है। कई लोग इसमें भी कंफ्यूज होते हैं, कि आखिर यूरिया का डीजल कारों से क्या कनेक्शन है? चलिए आज हम आपको बताते हैं, कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और किस तरह से यह काम करता है।

डीजल कारों में क्यों भरवाया जाता है यूरिया?

वैसे हम सभी यह जानते हैं, कि डीजल इंजन से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है। इसे लेकर सरकार ने कई नियम भी बना रखे हैं। डीजल गाड़ियों से निकलने वाले धुएं में नाइट्रोजन ऑक्साइड पाया जाता है। वायुमंडल के लिए यह गैस बेहद ही हानिकारक है, क्योंकि पूरे वातावरण को प्रदूषित करती है। इतना ही नहीं, इसका प्रभाव मनुष्य के ऊपर भी पड़ता है। इसी को कम करने के लिए डीजल वाली गाड़ियों में Selective Catalic Reduction (SCR) टेक्नीक का यूज होता है। इसमें यूरिया का सबसे बड़ा काम होता है।

ये भी पढ़ें- क्या लोकल मैकेनिक से रिपेयर करवा सकते हैं टेस्ला कार? जानें सर्विसिंग इंडिया में होगी या विदेश में?

Selective Catalic Reduction आखिर होता क्या है?

डीजल गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली Selective Catalic Reduction एक तरह का एक्जॉस्ट सिस्टम होता है। इसका काम डीजल इंजन से निकलने वाले खतरनाक धुएं (नाइट्रोजन ऑक्साइड) को कंट्रोल करना है। इसके अंदर AdBlue या DEF डाला जाता है, जिससे 32.5 प्रतिशत और 67.5 प्रतिशत Distiled पानी से बनाया गया होता है। इसके बाद जब गाड़ी चलती है, तब उस स्थिति में एग्जॉस्ट से गैस बाहर निकलती है। ऐसी स्थिति में यह यूरिया उस गैस के साथ मिल जाती है और हानिकारक धुएं (नाइट्रोजन ऑक्साइड) को Non Harmful Gas में बदलने का काम करता है।

डीजल गाड़ियों में यूरिया डालने में कितना पैसा लगता है?

अगर आपके पास भी डीजल गाड़ियों है और आप उसमें यूरिया भरवाना चाहते हैं, तो AdBlue का प्राइस 50 से 70 रुपए प्रति लीटर होती है। इसे आपको अपनी कार में हरेक 7 हजार-10हजार km में डलवाना पड़ता है। एक टैंक पर वैसे 10-20 लीटर तक यूरिया आ जाता है। इससे आपकी गाड़ी प्रदूषण वाली नहीं कहलाएगी। इसके साथ ही, पर्यावण की सुरक्षा में आपका बड़ा हाथ रहेगा।

डीजल गाड़ी में यूरिया नहीं रहने पर क्या परेशानी आएगी?

आपने जिस डीजल कार को खरीदा है उसमें CSR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, तो उसमें आपको यूरिया भरवाना जरूरी होता है। एक बार यह खत्म हुआ, तो फिर आपकी कार स्टार्ट नहीं होगी। इतना ही नहीं, गाड़ी के परफॉर्मेंस पर भी इसका असर होता है। इसके अलावा इंजन अलर्ट लाइट ऑन हो जाएगी। ऐसे में समय-समय पर यूरिया भरवाना आवश्यक हो जाता है।

ये भी पढ़ें- FASTag को लेकर होशियारी दिखाने वाले ड्राइवरों पर अब होगा एक्शन, जानें क्या बनाए गए हैं नए नियम?

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Articles on

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra