Yamaha ने लॉन्च कर दी स्पोर्टी लुक की सस्ती बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Yamaha FZ-S FI के 2022 मॉडल को  भारत में दिल्ली के एक्स शोरूम में 115,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक के matte red and matte blue कलर ऑप्शन में पेश किए हैं। इसमें एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। वहीं FZS-FI Dlx बाइक को Metallic Blue, Metallic Deep Red and Solid Gray कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, Yamaha FZS Fi Models 2022 Launched Price : साल 2022 की शुरुआत होते ही यामाहा ने एफजेडएस एफआई मॉडल्स नए स्टाइल में बाजार में उतार दी है। नई Yamaha FZS-Fi मॉडल रेंज को नई स्टाइलिंग के साथ-साथ फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इस बाइक का एक नया वेरिएंट Yamaha FZS Fi Dlx भी लॉन्च किया गया है। यामाहा मोटर ने ‘The Call of the Blue’ प्लान के तहत अपनी इस स्पेशल बाइक का न्यू ब्रांड मॉडल बिक्री के लिए पेश किया है, इसका लुक बहुत स्पोर्टी  है।

नए कलर ऑप्शन 
Yamaha FZ-S FI के 2022 मॉडल को  भारत में दिल्ली के एक्स शोरूम में 115,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक के matte red and matte blue कलर ऑप्शन में पेश किए हैं। इसमें एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं। वहीं FZS-FI Dlx बाइक को Metallic Blue, Metallic Deep Red and Solid Gray कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। इसमें कलर्ड अलॉय व्हील्ज, नए ग्राफिक्स, एलईडी फ्लैशर्स, एलईडी टेललाइट्स और डुअल टोन कलर्ड सीट (Lorde alloy wheels, new graphics, LED flashers, LED taillights and dual tone colored seats) जैसी शानदार विशेषताएं शामिल की गई हैं। इस वेरिएंट की कीमत 1,18,900 रुपये (एक्स शोरूम) है। 

Latest Videos

149 cc का इंजन 
यामाहा एफजेड एसआई बाइक में 149 cc का इंजन दिया गया है, ये 12.4 PS की पावर और 13.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में ब्लूटूथ इनेबल्ड Connect-X App दिया गया है, ये आंसर बैक, लोकेट माई वीइकल, पार्किंग रेकॉर्ड और हजार्ड के साथ ही राइडिंग हिस्ट्री भी शो करता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक, मल्टी फंक्शनल एलसीडी इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लोअर इंजन गार्ड समेत फीचर्स दिए गए हैं।

इस महीने से होगी उपलब्ध
नए FZS-Fi मॉडल को नई स्टाइलिंग के साथ-साथ फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक नई मॉडल रेंज जनवरी के दूसरे सप्ताह से सभी अधिकृत Yamaha डीलरशिप पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM