Lexus electric SUV को देखकर रह जाएंगे दंग, कंपनी ने दिखाया इसका अलहदा अंदाज

Lexus इलेक्ट्रिफाइड SUV में वही नई स्पिंडल ग्रिल मिलेगी जो अन्य Lexus इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप पर देखी जाती है। टोयोटा और लेक्सस ने साल 2030 के अंत तक 30 ईवी पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें लेक्सस ने आरजेड 450e के साथ अपने अभियान की शुरूआत कर दी है।

ऑटो डेस्क, Lexus electric SUV RZ 450e to be launched soon : टोयोटा के साथ लेक्सस ने 2021 के अंत में  इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप कार लाने का ऐलान किया था। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर में वैगन, एक हाइपरकार के साथ-साथ क्रॉसओवर और एसयूवी जैसे वाहन इंट्रोड्यूस कराना शामिल किया गया है। इसी योजना पर आगे बढ़ते हुए  लेक्सस इस साल RZ 450e को पेश कर सकता है। वहीं कंपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी तेजी से काम कर रही है।  है जो संभवतः ब्रांड के लाइनअप में RZ 450e से ज्यादा शानदार, अधिक फीचर्स वाली होगी। 

एसयूवी लाने पर भी तेजी से चल रहा काम
नई लेक्सस इलेक्ट्रिफाइड एसयूवी उन सात वाहनों में से एक होगी, जिसके संबंध में कार निर्माता ने दिसंबर में ऐलान किया था। यह आरजेड 450e से साइज में बड़ी होगी, लेकिन यह रेंज-टॉपिंग एसयूवी मॉडल नहीं होगी। इलेक्ट्रिक मॉडल एसयूवी में नई स्पिंडल ग्रिल दी गई है जो अन्य लेक्सस इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप पर देखी जाती है। 

ये भी पढ़ें- Electric car खरीदने पर 2 साल तक चार्जिंग फ्री, BMW ने दिया बड़ा ऑफर, देखें डिटेल

Latest Videos

संभावित फीचर्स
इसका RZ 450e कार का फ्रंट जाना पहचाना नजर आ रहा है, वहीं बैक पोर्सन में कोई ज्यादा एसेसरीज नहीं होंगी, रियर बम्पर में वेंट क्रीज और एक पूरी-चौड़ाई वाला टेललाइट बार है जो पिछले फेंडर और टायरों के चारों ओर फैला हुआ दिखाई होता है। हालांकि, जब एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू होगा तो लेक्सस कुछ और डिज़ाइन में चेंज कर सकती है। 

30 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान
टोयोटा और लेक्सस ने साल 2030 के अंत तक 30 ईवी पेश करने की योजना बनाई है, जिसमें लेक्सस ने आरजेड 450e के साथ अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। ये कार इस साल किसी समय लॉन्च की जा सकती है। मॉडल टोयोटा bZ4x और Subaru Solterra पर बेस्ड होगी। 
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia आपके शहर के शोरूम में पहुंची, बुक करने से पहले कर सकते हैं पूरी तसल्ली, देखें जबरदस्त फीचर्स

हाइड्रोजन-संचालित ऑफ-हाईवे वाहन पर काम जारी
लेक्सस ने पिछले महीने के अंत में  हाइड्रोजन-संचालित ऑफ-हाईवे वाहन (hydrogen-powered recreational off-highway vehicle (ROV)) कॉन्सेप्ट मॉडल का भी खुलासा किया है, ये zero-emissions करने वाला वाहन होगा, वहीं इसमें बहुत शानदार ड्राइविंग का आनद लिया जा सकेगा। इस आरओवी को इसकी मजबूती और लुक की खूबसूरती को बरकरार रखते एक लक्जरी पेशकश के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें एक्सपोज़्ड सस्पेंशन के साथ एक बोल्ड डिज़ाइन, एक protective cage और चंकी ऑफ-रोड टायर दिए गए हैं जो इसे कीचड़ भरे ट्रैक से आगे ले जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 2022 जनवरी में ऑटो सेक्टर का निकला दम, इतने फीसदी की दर्ज की गई गिरावट, FADA ने जारी किए

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश