कीमत में कम लुक में झमाझम, सिर्फ 83 हजार की है ये क्रूजर बाइक

भारत में क्रूजर बाइक काफी लोकप्रिय हैं और युवाओं में इस तरह की बाइक का काफी क्रेज है लेकिन इस बाइक को पसंद करने वालों को इसे खरीदने के लिए कई लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 6:00 AM IST / Updated: Jan 10 2020, 04:21 PM IST

नई दिल्ली: भारत में क्रूजर बाइक काफी लोकप्रिय हैं और युवाओं में इस तरह की बाइक का काफी क्रेज है। लेकिन इस बाइक को पसंद करने वालों को इसे खरीदने के लिए कई लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक क्रूजर बाइक्स पेश करती हैं जिसकी कीमत लाखों में होती है। लेकिन अगर आपको एक क्रूजर बाइक की चाहत है और आपका बजट लाखों रुपये का नहीं है तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती क्रूजर बाइक के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और पावर के मामले में शानदार होने के साथ-साथ लुक में काफी ज्यादा स्टाइलिश है। 

ये बाइक आसानी से आम आदमी के बजट में समा सकती है और इसका क्रूजर लुक आपको काफी पसंद भी आएगा। तो आइए हम आपको Bajaj की Avenger 160 Street के  बारे में बताते हैं जो आपको एक आकर्षक दाम में मिल जाती है और जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Latest Videos

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Bajaj Avenger 160 Street में 160cc का ट्विन स्पार्क DTS-i इंजन आता है जो कि 8500 Rpm पर 15 Ps की पावर और 7000 Rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में बजाज Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 130mm फॉर्क ट्रैवल के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj Avenger 160 Street के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक (ABS) और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Avenger 160 Street की लंबाई 2210mm, चौड़ाई 806mm, ऊंचाई 1070, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, व्हीलबेस 1490mm, कर्ब वेट 154 किलो और फ्यूल टैंक 13 लीटर का है।

कीमत

कीमत के मामले में Bajaj Avenger 160 Street की शुरुआती कीमत 83,251 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता