Classic Legends के दिग्गज ब्रांड BSA की हैवी बाइक की हो रही वापसी, भारत में ये कंपनी करेगी लॉन्च

Published : Nov 26, 2021, 03:11 PM IST
Classic Legends के दिग्गज ब्रांड BSA की हैवी बाइक की हो रही वापसी, भारत में ये कंपनी करेगी लॉन्च

सार

बाइक सेगमेंट में दबदबा बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) दमदार मोटरसाइकिल्स की एक रेंज लेकर आ रही है, इसमें पुरानी क्लासिक स्टाइल के मौजूदा समय के तमाम आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी ने 'Return of a Legend' का टीजर जारी किया है। 

ऑटो डेस्क। एसयूवी  मार्केट में धमाल मचाने के बाद महिंद्रा मोटर साइकिल सेगमेंट में जबरदस्त वापसी करने जा रही है। कंपनी अपने Classic Legends के दिग्गज ब्रांड रहे BSA (Birmingham Small Arms) को फिर से लॉन्च करने जा रही है । आगामी 4 दिसंबर को बर्मिंघम में BSA की नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 'Return of a Legend' का एक टीजर भी जारी किया है। 

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मोटरसाइकिल्स
बाइक सेगमेंट में दबदबा बनाने के लिए महिंद्रा दमदार मोटरसाइकिल्स की एक रेंज लेकर आ रही है, इसमें पुरानी क्लासिक स्टाइल के मौजूदा समय के तमाम आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में कंपनी की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बाइक की डिजाइन के बारे में खुलासा नहीं हो पाया था, दरअसल इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह ढक कर रखा गया था।  

बड़ा इंजन देगा हैवी लुक 
इसके इंजन के साथ कुछ दूसरी पार्ट्स की जानकारी जरुर  सामने आई है। इस बाइक में एक बड़ा सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसके फ्रंट में दोनों तरफ ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके व्हील में स्पोक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क भी दिया गया है।

साल 2016 में महिंद्रा ने खरीदे अधिकार
साल 1861 में बर्मिंघम के स्मॉल हीथ में BSA मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की गई थी। वहीं BSA ने अपनी पहली मोटकसाइकिल बनाने का काम 1910 में शुरू किया था । इस कपनी ने साल 1960 तक पूरी दुनिया में धाक जमा ली थी। हालांकि इसके बाद ये मार्केट में कंपीट नहीं कर पाई और साल 1972 में कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया था।  साल 2016 में महिंद्रा ने Jawa और BSA के कंट्रोलिंग स्टेक खरीदे और कंपनी को फिर से स्टेंड करने का फैसला लिया।   

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम