ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, लॉकडाउन में Royal Enfield ने बेची मात्र 91 मोटरसाइकिल्स

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लॉकडाउन में भी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही है। जबकि मारुति सुजुकी जैसी कंपनी अप्रैल महीने में जीरों सेल की है। 

ऑटो डेस्क. भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लॉकडाउन में भी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही है। जबकि मारुति सुजुकी जैसी कंपनी अप्रैल महीने में जीरों सेल की है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है। फिर भी अगर हम कंपनी के पुराने ब्रक्री के आंकडे को देखें तो यह काफी ज्यादा कम है। हालांकि पुरी तरह से सप्लाई चेन बंद होने के बावजूद कंपनी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही ये कम नहीं हैं। 

कई टु व्हिलर कंपनियों ने अप्रैल में शून्य सेल किए हैं
बतादें कि लॉकडाउन के कारण एसी स्थिती उत्पन्न हुई है कि घरेलू बिक्री में  TVS, Hero MotoCorp और Honda जैसी टु व्हिलर कंपनियों ने अप्रैल महीने में जीरो मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है। लॉकडाउन से अगर सबसे ज्यादा किसी सेक्टर की हालत खराब हुई है तो वह है ऑटो सेक्टर। हालांकि अब सरकार के निर्देश के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी लॉन्चिंग
Royal Enfield अप्रैल में ही अपनी नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब उसे टाल दिया गया है। हाल ही में Royal Enfield Meteor 350 लीक हुई है, जो कि Thunderbird X 350 का रिप्लेसमेंट होगा और यह पूरी तरह नए J1D प्लेटफॉर्म के साथ नई डिजाइन और एक अपडेटेड 349 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उतारी जाएगी जो BS6 मानकों के अनुरूप होगा। इस मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की अनुमानिक कीमत 1.65 से 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस