ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, लॉकडाउन में Royal Enfield ने बेची मात्र 91 मोटरसाइकिल्स

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लॉकडाउन में भी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही है। जबकि मारुति सुजुकी जैसी कंपनी अप्रैल महीने में जीरों सेल की है। 

ऑटो डेस्क. भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लॉकडाउन में भी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही है। जबकि मारुति सुजुकी जैसी कंपनी अप्रैल महीने में जीरों सेल की है। हालांकि रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है। फिर भी अगर हम कंपनी के पुराने ब्रक्री के आंकडे को देखें तो यह काफी ज्यादा कम है। हालांकि पुरी तरह से सप्लाई चेन बंद होने के बावजूद कंपनी 91 मोटरसाइकिल्स बेचने में कामयाब रही ये कम नहीं हैं। 

कई टु व्हिलर कंपनियों ने अप्रैल में शून्य सेल किए हैं
बतादें कि लॉकडाउन के कारण एसी स्थिती उत्पन्न हुई है कि घरेलू बिक्री में  TVS, Hero MotoCorp और Honda जैसी टु व्हिलर कंपनियों ने अप्रैल महीने में जीरो मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है। लॉकडाउन से अगर सबसे ज्यादा किसी सेक्टर की हालत खराब हुई है तो वह है ऑटो सेक्टर। हालांकि अब सरकार के निर्देश के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

लॉकडाउन की वजह से टालनी पड़ी लॉन्चिंग
Royal Enfield अप्रैल में ही अपनी नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब उसे टाल दिया गया है। हाल ही में Royal Enfield Meteor 350 लीक हुई है, जो कि Thunderbird X 350 का रिप्लेसमेंट होगा और यह पूरी तरह नए J1D प्लेटफॉर्म के साथ नई डिजाइन और एक अपडेटेड 349 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उतारी जाएगी जो BS6 मानकों के अनुरूप होगा। इस मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल की अनुमानिक कीमत 1.65 से 1.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा