Hyundai Creta का बढ़ा क्रेज, 14 दिन में हुई 5000 बुकिंग

Published : Jul 18, 2020, 05:03 PM IST
Hyundai Creta का बढ़ा क्रेज, 14 दिन में हुई 5000 बुकिंग

सार

Hyundai Creta का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की इस महीने 14 दिन में ही 5000 बुकिंग हो चुकी है।

ऑटो डेस्क। Hyundai Creta का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने यह जानकारी दी है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की इस महीने 14 दिन में ही 5000 बुकिंग हो चुकी है। इसकी लॉन्चिंग ऑटो एक्सपो 2020 में हुई थी औऱ 16 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई। मार्च के बाद लॉकडाउन के दौरान भी क्रेटा की बुकिंग होती रही।

कई कंपनियों को छोड़ा पीछे
फिलहाल,  2020 Hyundai Creta दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए मई और जून महीने में इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मई महीने में यह मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।

लोगों को पसंद आ रहा है यह मॉडल
कंपनी ने बताया कि ज्यादातर कस्टमर नई क्रेटा के डीजल मॉडल और हुंडई ब्लूलिंक के फीचर वाले वेरियंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने नए मॉडल में स्टाइल बदलने के अलावा, प्रीमियम इंटीरियर और कई कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं।

क्या है कीमत और खासियत
नई हुंडई  क्रेटा की कीमत  9.99 लाख रुपए से शुरू होकर 17.20 लाख रुपए तक है। यह कार 5 मॉडल्स - E, EX, S, SX और SX (O) में आती है। इसका इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से लिया गया है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल। ये इंजन क्रमश: 115PS की पावर व 144Nm टॉर्क, 115PS की पावर व 250Nm टॉर्क, और 140PS की पावर व 242Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम