साइबोर्ग ने लांच की भारत में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक जीटी 120, जानिए पूरी जानकारी

साइबोर्ग ब्रांड (Cyborg Brand) के तहत अपनी तीसरी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक जीटी 120 (Electric Sports Bike GT 120)  की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 11:11 AM IST

ऑटो डेस्‍क। घरेलू स्टार्टअप, इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प (Ignitron Motocorp) ने अपने साइबोर्ग ब्रांड (Cyborg Brand) के तहत अपनी तीसरी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक जीटी 120 (Electric Sports Bike GT 120)  की घोषणा की है। ब्लैक और डार्क पर्पल के दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध, GT 120 में 4.68 kWH लिथियम-आयन बैटरी है जो 180 किमी की रेंज के साथ 125km/h की टॉप स्पीड निकाल सकती है। बाइक में जियो लोकेट/जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, की-लेस इग्निशन और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वेदर प्रूफ है बैटरी
बैटरी वेदर प्रूफ और टच-सेफ है, 100 Qhlnh चार्जिंग के साथ 4-5 घंटे का बैक-अप देती है और 15 amp फास्ट होम चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 2.5 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें तीन राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। मोटरबाइक रिवर्स मोड और मल्टीपल साउंड के साथ पार्किंग असिस्ट से भी लैस है।  

Latest Videos

पिछले दो बाइक की थी लांच
साइबोर्ग ने पिछले महीने भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरबाइक योडा के लांच के साथ भारतीय दोपहिया ईवी बाजार में प्रवेश किया था। 3.24 kWH लिथियम-आयन बैटरी के साथ, यह 150km की रेंज के साथ 90km/h की टॉप स्‍पीड पकड़ सकती है। Yoda ब्लैक और सिल्वर रंगों में उपलब्ध है। ब्रांड ने हाल ही में बॉब-ई का भी अनावरण किया, जो एक कॉम्पैक्ट एआई-सक्षम इलेक्ट्रिक डर्ट मोटरबाइक लुकलाइक है जो 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है जो 110 किमी की रेंज के साथ 85 किमी / घंटा की टॉप स्‍पीड का मंथन कर सकता है। बॉब-ई दो कलर वेरिएंट- ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।

दो में किस तरह की बैटरी बैकअप
ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटरबाइक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती हैं। इन बाइक्स में जियो लोकेट/जियो फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ, की लेस इग्नीशन (रिमोट कंट्रोल) और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी पोर्टेबल, वेदर प्रूफ और टच-सेफ है, 100% चार्जिंग के साथ 4-5 घंटे का बैक-अप प्रदान करती है और 15 amp फास्ट होम चार्जर के साथ आती है। इनमें तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं।

इनके साथ कर रही है साझेदारी
कंपनी बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ-साथ एसओएस (रोड साइड असिस्टेंस) के लिए भी साझेदारी कर रही है और साइबोर्ग {जूल} स्टेशनों पर जाते ही भुगतान करें जो हर 1 किलोमीटर पर स्थित होगा। ये कॉम्पैक्ट होम चार्ज सॉकेट हैं जो 30 मिनट में 50 फीसदी की फास्ट चार्जिंग देते हैं और ऑनलाइन भुगतान विक्रेता के खाते में सेवा शुल्क और आपूर्ति और सेवाओं पर पैसा कमाने के लिए एक प्रीमियम शुल्क के साथ जमा किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Gold Silver Price, 29 Jan 2022: दस दिन में 2100 रुपए सस्‍ता 22 कैरेट सोने का भाव, ज‍ानिए देश के प्रमुख श‍हरों के दाम

Cryptocurrency Price, 28 Jan, 2022: बिटकॉइन 30 लाख रुपए के करीब, जानिए डॉगे, इथेरियम के दाम

Budget 2022: पाकिस्‍तान से 4 गुना ज्‍यादा और जापान से 20 गुना कम है भारत का बजट, देख‍िये आंकड़ें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts