Datsun की तीन कारों पर बंपर ऑफर, 54,500 रुपए तक मिल रहा फायदा

Published : Sep 06, 2020, 05:20 PM IST
Datsun की तीन कारों पर बंपर ऑफर, 54,500 रुपए तक मिल रहा फायदा

सार

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां सेल बढ़ाने के मकसद से खास ऑफर दे रही हैं। सितंबर महीने में डैटसन कंपनी ने अपनी 3 कारों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर किया है। 

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां सेल बढ़ाने के मकसद से खास ऑफर दे रही है। सितंबर महीने में डैटसन कंपनी ने अपनी 3 कारों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर किया है। यह ऑफर  Datsun GO, GO+ और REDI-GO पर है। कंपनी  54500 रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। सबसे ज्यादा फायदा Datsun GO पर है। डैटसन की कारों पर मिल रहे फायदे 15 सितंबर के बाद घट जाएंगे। कंपनी का एक्सेसरी ऑफर केवल 15 सितंबर तक की जाने वाली बुकिंग्स और सितंबर महीने के अंदर खरीदी जाने वाली कारों के लिए ही वैलिड है। अगर कोई किस्त पर कार खरीदता है तो उसे 6.99 फीसदी की खास ब्याज दर का फायदा मिलेगा। 

Datsun REDI-GO
इस कार पर 7500 रुपए तक के फायदे (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 15000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपए तक का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 29500 रुपए तक के फायदे की पेशकश की जा रही है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपए से शुरू होती है।

Datsun GO
Datsun GO पर 7500 रुपए तक का फायदा (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 54500 रुपए तक का ऑफर किया जा रहा है। Datsun GO की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू है।

Datsun GO+
इस कार पर 7500 रुपए तक के फायदे (15 सितंबर तक बुकिंग करने पर), 15000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बेनिफिट और चुनिंदा कॉरपोरेट्स व मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 7000 रुपए का कॉरपोरेट बोनस मिलाकर 49500 रुपए तक के फायदे की पेशकश की जा रही है। Datsun GO+ की एक्स शोरूम कीमत 4,19,990 रुपए से शुरू होती है।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम