फाडा की रिपोर्ट, जनवरी में कारों की रिटेल बिक्री में पांच प्रतिशत की गिरावट

वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा की रपट के अनुसार जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.61 प्रतिशत घटकर 2,90,879 वाहन रही

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 3:38 PM IST

नई दिल्ली: वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा की रपट के अनुसार जनवरी में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.61 प्रतिशत घटकर 2,90,879 वाहन रही। इससे पिछले साल जनवरी में यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 3,04,929 वाहन रही थी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) देशभर के 1,432 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,223 कार्यालयों में पंजीकृत वाहनों के आंकड़े जुटाता है। समीक्षागत माह में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी 8.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। जनवरी 2020 में कुल 12,67,366 दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री हुई जबकि जनवरी 2019 में यह 13,89,951 वाहन रही थीं।

खुदरा बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी

हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में थोड़ी बढ़त दर्ज की गयी। जनवरी 2020 में यह 9।17 प्रतिशत बढ़कर 63,514 वाहन रही जबकि जनवरी 2019 में यह 58,178 वाहन रही थी। जनवरी में वाणिज्यिक वाहनों की भी खुदरा बिक्री घटी है। यह 6।89 प्रतिशत घटकर 82,187 वाहन रही। जनवरी 2019 में इनकी खुदरा बिक्री 88,271 वाहन थी।

विविध श्रेणियों में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री जनवरी में 7.17 प्रतिशत घटकर 17,50,116 वाहन रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18,85,253 वाहन थी। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने एक बयान में कहा, ‘‘जनवरी में भी वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी रही है। सिवाय तिपहिया वाहनों को छोड़कर अधिकतर ग्राहकों ने अपने वाहन खरीदने का अंतिम निर्णय नहीं लिया। बीएस-4 से बीएस-6 में बदलाव भी ग्राहकों के फैसले लेने में देरी की एक प्रमुख वजह है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!