बेटे ने की खिलौने वाली कार की डिमांड, पापा ने लकड़ी से बना डाली 27 करोड़ वाली Lamborghini कार

कारपेंटर का काम करने वाला ट्रूओंग वैन डाओ ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली  इलेक्ट्रिक कार बनाई है। डाओ ने इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है।  

ऑटो डेस्क. क्या आपने कभी लकड़ी की कार सुनी है जो सड़क पर चलती हो। वो भी कोई ऐसी-वैसी कार नहीं लेम्बोर्गिनी कार। वियतनाम में एक युवक ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की एक इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी कार (Electric Lamborghini Car)  बनाई है। ये कार सड़क पर चलती भी है। ट्रूओंग वैन डाओ (Truong Van Dao) ने इस कार के बनाने का वीडियो भी शेयर किया है। आइए जानते हैं क्या है इस कार में खास।

Latest Videos

कारपेंटर का काम करते हैं ट्रूओंग वैन डाओ
कारपेंटर का काम करने वाला ट्रूओंग वैन डाओ ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली  इलेक्ट्रिक कार बनाई है। डाओ ने इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है।  अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी काबिलियत की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।  

बेटे को सौंपा रिमोट
सोशल मीडिया में शेयर किए गए वीडियो में वो अपने बेटे को कार का रिमोट कंट्रोल सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कार के बनाने की पूरी प्रोसेस भी शेयर की है। कार Sian Roaster की तरह दिखाई देती है। 

2 महीने में हुई तैयार
यूट्यूब पर 'ND - Woodworking Art' चैनल ने डाओ के इस वीडियो को शेयर किया है। डाओ को इस कार को बनाने में 65 दिन लगे हैं। इस कार को खराब लकड़ियों से बनाा गया है। इसमें मोटर लगाई गई है जिस कारण से ये कार 25 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है।

सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस कार को अदभुत बताया और यह भी कहा कि डिटेल और शिल्प कौशल अगले स्तर का है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि डाओ में बहुत काबिलियत है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी तारीफ कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर