1 रुपया जमा करें और स्कूटी-बाइक ले जाएं घर, जानें कौनसा बैंक दे रहा है यह सुविधा

कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से देश के ऑटो सेक्टर पर बहुत खराब असर पड़ा। अब ऑटो कंपनियां इस घाटे से उबरने की कोशिश में लगी हैं। त्योहारी सीजन में ऑटो कंपनियों के साथ बैंक भी ऑफर दे रहे हैं। 

ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से देश के ऑटो सेक्टर पर बहुत खराब असर पड़ा। अब ऑटो कंपनियां इस घाटे से उबरने की कोशिश में लगी हैं। त्योहारी सीजन में ऑटो कंपनियों के साथ बैंक भी ऑफर दे रहे हैं। अगर इस त्योहारी सीजन में आप बाइक या स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फेडरल बैंक (Federal Bank) ने एक ऐसी सुविधा शुरू कर दी है, जिसके तहत कोई सिर्फ 1 रुपया का पेमेंट कर टू-व्हीलर खरीद सकता है। जानें क्या है यह स्कीम।

डेबिट कार्ड EMI पर टू-व्हीलर्स खरीदने की सुविधा
इस सुविधा का फायदा उन्हीं लोगों को मिल सकता है, जो फेडरल बैंक के कस्टमर हैं और जिनके पास इस बैंक का डेबिट कार्ड है। इस डेबिट कार्ड के जरिए कस्टमर हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और टीवीएस मोटर के देश भर में मौजूद 947 शोरूम में से कहीं से भी 1 रुपया देकर टू-व्हीलर खरीद सकते हैं।

Latest Videos

ऑनलाइन होगी प्रॉसेस
फेडरल बैंक के मुताबिक, इसके लिए किसी तरह का कोई पेपर वर्क नहीं करना होगा। यह प्रॉसेस पूरी तरह ऑनलाइन होगी। किसी तरह की कोई प्रॉसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी। डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई के भुगतान के लिए ग्राहक 3, 6, 9 या 12 महीने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

क्या करना होगा
इस सुविधा को हासिल करने के लिए फेडरल बैंक के ग्राहक 'DC-स्‍पेस- EMI' लिखकर '5676762' पर SMS भेजना होगा। ग्राहक चाहें तो 7812900900 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं। होंडा मोटरसाइकिल के स्कूटर या बाइक की खरीद पर फेस्टिव ऑफर के तहत 5 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक कार्ड पर अधिकतम कैशबैक अमाउंट 5000 रुपए होगा।    
   

 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'