IRCTC: Indian Railway ने दामोदर एक्सप्रेस धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गंगा और धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन में AC coach बढ़ाने का ऐलान किया है। रेलवे के इस फैसले से सर्दियों में यात्रियों को अब ज्यादा सहूलियत मिलेगी। वहीं ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु स्लीपर के 04 कोच हटाये जाएंगे।
ऑटो डेस्क, Indian Railway : सर्दियों में ट्रेन का सफर करना बड़ा टास्क होता है। छोटे बच्चों कासाथ यात्रा करने वाले सबसे पहले एसी कोच में रिजर्वेशन को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि कोच कम होने की वजह से ज्यादातर यात्रियों को स्लीपर में ही आरक्षण मिल पाता है। इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे अधिक डिमांड वाली ट्रेनों में एसी कोच बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। रेलवे तीन ट्रेनों के coach combination में बदलाव कर रही है। इन ट्रेनों में दामोदर एक्सप्रेस धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गंगा और धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन ( Damodar Express Dhanbad-Alleppey Express, Ganga & Dhanbad-Patna Intercity Train ) शामिल हैं। इन ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या में इजाफा किया गया है।
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस-
धनबाद और एल्लेपी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद एल्लेपी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3 tier) के 02 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी (2 tier) के 01 कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी (1 tier) का 01 कोच और अटैच किया जाएगा। वहीं ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु स्लीपर के 04 कोच को हटाये जाएंगे।
ट्रेनों में स्लीपर कोच कम हो जाएंगे
इस बदलाव के उपरांत इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी (air conditioned class) का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, स्लीपर का 08 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच, पैंट्री कार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यह बदलाव धनबाद से 11 अप्रैल 2022 से तथा एल्लेपी से 14 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा।
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस और धनबाद पटना इंटरसिटी
धनबाद और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13329/13330 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस एवं 13331/13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3 tier) का 01 कोच जोड़ने का फैसला लिया गया है। इन दोनों ट्रेनों में कोच कैपेसिटी को बराबर रखने हेतु द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी (second air-conditioned class 2 tier) का 01 कोच को हटाया जायेगा।
इस तारीख से होगा बदलाव
इस बदलाव के उपरांत इन दोनों ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी का 09 कोच, coach class के 06 कोच तथा SLR के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे। यह परिवर्तन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में धनबाद एवं पटना से 11 अप्रैल 2022 से जबकि इंटरसिटी में धनबाद से 11 अप्रैल 2022 से तथा पटना से 12 अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें-
Train में यात्रा करते समय ID proof होना कितना जरुरी, इस संबंध में क्या हैं नियम
JIO-BP और MAHINDRA GROUP आए एक साथ, इस काम में करेंगे एक दूसरे का COOPERATION
BMW iX electric SUV देगी संभावित एक्सीडेंट का अलर्ट, सेफ्टी के लिए मिली 5 स्टार रेटिंग
Maruti की इस Best selling car पर भारी डिस्काउंट, जनवरी से महंगी हो जाएंगी सभी कारें