Fire in Electric vehicles : इस बार 20 स्कूटर जलकर हुए खाक, EV वाहन खरीदते समय रहें अलर्ट, ये सावधानियां जरुरी

Published : Apr 12, 2022, 11:56 AM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 12:00 PM IST
Fire in Electric vehicles : इस बार 20 स्कूटर जलकर हुए खाक, EV वाहन खरीदते समय रहें अलर्ट, ये सावधानियां जरुरी

सार

Fire in Electric vehicles :  ईवी वाहनों में लगी lithium ion batteries के कारण लगी आग विनाशकारी हो सकती है। एक बार इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग जाए तो उसे बुझाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। दरअसल लीथियम-आयन बैटरी की आग पानी से नहीं बुझती है। 

ऑटो डेस्क। नासिक में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग ( Mumbai-Agra national highway in Nashik ) पर इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे आधे इलेक्ट्रिक वाहन जल कर राख हो गए। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भीषण आग लगने के बावजूद इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की घटना कथित तौर पर पाथर्डी फाटा ( Pathardi Phata) के एक होटल के पास शाम करीब 4:15 बजे हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिडको और अंबाद एमआईडीसी (CIDCO and Ambad MIDC) दमकल केंद्रों के कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, कुल 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 20 आग की वजह से जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

ईवी वाहन की आग बुझाना मुश्किल
आंतरिक दहन इंजन (internal combustion engine) वाले व्हीकल में आग लगने का खतरा अधिक होता है, वहीं ईवी वाहनों में लगी लिथियम आयन बैटरी के कारण लगी आग विनाशकारी हो सकती है। एक बार इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग जाए तो उसे बुझाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। दरअसल लीथियम-आयन बैटरी की आग पानी से नहीं बुझती है, एक्सपर्ट के मुताबिक पानी इलेक्ट्रोलाइट में लिथियम को कम कर देता है जिससे हाइड्रोजन गैस निकलती है, जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है। इसलिए, ईवी की आग पर पानी फेंकने से लौ की तीव्रता और बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

आग लगने  के कारणों का खुलासा नहीं 

हाल के दिनों में, पूरे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं। ये तमाम घटनाएं सिंगल इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुईं थी। इस बार कई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक साथ जल गए हैं। हालांकि कंटेनर ट्रक में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

18 दिनों में आग लगने की  पांचवीं घटना

देश में बीते कुछ  दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। 26 मार्च को पुणे में ओला इलेक्ट्रिक एस1 प्रो स्कूटर में आग लग गई थी। इसी दिन, तमिलनाडु के वेल्लोर में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना ने दो लोगों की जान ले ली थी। 28 मार्च को, तमिलनाडु में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, इसके तुरंत बाद चेन्नई में अगले दिन एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई।

ईवी वाहन खरीदते समय ये सावधानियां जरुरी
प्रतिष्ठित प्रमाणित  कंपनी का ही वाहन खरीदें, ये जरुर देखें कि कंपनी सभी शासकीय नियमों का पालन करते हुए आवी का प्रोडक्शन कर रही है। ईवी वाहन की चार्जिंग में सभी नियमों का पालन करें। अधिक देर तक चार्जिंग ना करें। प्लगिंग सही तरीके से करें। रात में चार्जीिंग में वाहन लगाकर ना छोड़े। ईवी में आग लगने पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दें। 



 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम