Ford Ecosport का ऑटोमैटिक वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

फोर्ड ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford Ecosport का टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 11:53 AM IST

ऑटो डेस्क। फोर्ड ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford Ecosport का टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.66 लाख रुपए है। इससे पहले लॉन्च किए गए Ecosport के Titanium Plus वेरियंट की कीमत 11.56 लाख रुपए है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। नया Ecosport किफायती है। 

इंजन
इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर नैचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 120bhp की पावर और 149Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसका माइलेज 14.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Latest Videos

फीचर्स
फोर्ड इकोस्पोर्ट टाइटेनियम ऑटोमैटिक में क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। इकोस्पोर्ट के इस नए वेरिएंट में FordPass स्मार्टफोन ऐप भी है। इससे यूजर्स को रिमोटली इंजन स्टार्ट-स्टॉप करने और कार को लॉक-अनलॉक करने की सुविधा मिलती है।

नहीं हैं ये फीचर्स
इकोस्पोर्ट के इस नए किफायती ऑटोमैटिक वेरियंट में साइड और कर्टन एयरबैग्स, कप होल्डर्स के साथ रियर आर्म-रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, सनरूफ और रियर स्प्लिट सीट जैसे फीचर नहीं हैं। फोर्ड इकोस्पोर्ट पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट