फोर्ड बंद करेगी भारत में कार का प्रोडक्शन, 125 साल बाद आखिर क्यों लिया ये फैसला

 फोर्ड ने भारत में अपने दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में प्रोडक्शन बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। दोनों प्लांट में करीब 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इंवेस्टमेंट किया है। फोर्ड मोटर (Ford motor)  भारत मेंअब सिर्फ इम्पोर्टेड की हुई गाड़ियों की सेल करेगी ।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2021 7:38 AM IST / Updated: Sep 10 2021, 01:09 PM IST

ऑटो डेस्क । अमेरिका की व्हीकल प्रोडक्शन में महारत रखन वाली  Ford कंपनी भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेट रही है। फोर्ड को भारतीय बाजार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। फोर्ड ने भारत में अपने दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में प्रोडक्शन बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि फोर्ड ने भारतीय बाजार में बीते लंबे समय कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है। फोर्ड अंग्रेजी हुकूमत के दौरान  भारत में व्यापार करने आई थी। ये कंपनी दो विश्वयुद्ध के दौरान भी भारत में डटी रही, लेकिन अब घाटा बढ़ने पर फोर्ड भारत से वापसी का प्लान बना रही है।  

चेन्नई (तमिलनाडु) और साणंद (गुजरात) में हैं दो बड़े प्लांट

Latest Videos

फोर्ड मोटर (Ford motor)  भारत में अपने दोनों मैनुफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने के बाद अब सिर्फ इम्पोर्टेड की हुई गाड़ियों की सेल करेगी । बता दें कि फोर्ड कंपनी की चेन्नई (तमिलनाडु) और साणंद (गुजरात) में दो बड़े प्लांट हैं और यहां वह इको स्पोर्ट, फिगो और एस्पायर जैसी कारें बनाती है। 

फोर्ड मोटर ने  किया था भारी-भरकम इंवेस्टमेंट 
फोर्ड मोटर (Ford motor) कंपनी ने भारत के चेन्नई (तमिलनाडु) और साणंद (गुजरात) दोनों प्लांट में करीब 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का इंवेस्टमेंट किया है।  फोर्ड इंडिया के इन दोनों प्लांटो में इंजन और कार मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य कर रही थी, फिगो, एस्पायर और इकोस्पोर्ट जैसे मॉडल भारत में बनाकर पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किए हैं। 


महिंद्रा एंड महिंद्रा संभालेगी कमान

फोर्ड ने भारत में प्लांट बंद करने का बीते साल ही मन बना लिया था ।  जनवरी 2021 में, फोर्ड मोटर कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पहले अनाउंस किए गए ऑटोमोटिव ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने का फैसला भी किया था, दोनों कंपनियों ने भारत में फ्री ऑपरेशन जारी रखने का फैसला भी किया था।   अक्टूबर 2019 में, दोनों कंपनियों ने एक एग्रीमेंट का ऐलान किया था। समझौते के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा फोर्ड मोटर कंपनी (FMC) की फोर्ड के आधिपत्य ब्रांच में अधिकतर हिस्सेदारी हासिल कर लेगी, जो भारत में फोर्ड के ऑटोमोटिव व्यवसाय की कमान संभालेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया