Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में Honda अपनी Mid-Size SUV पेश करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस कार को 121 bhp की पावर और 145 Nm का टार्क मिलेगा।
ऑटो डेस्क। होंडा आज यानि 11 नवंबर से इंडोनेशिया में आयोजित Gaikindo Indonesia International Auto Show (GIIAS) में एक नई मिड-साइज़ एसयूवी कार का कॉन्सेप्ट लॉन्च करने जा रही है। इस संबंध में होंडा इंडोनेशिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल का नाम Honda N5X और प्रोडक्शन-रेडी मॉडल का नाम Honda ZR-V हो सकता है। बता दें कि ये नाम कंपनी ने कुछ समय पहले ही रजिस्टर कर लिया था।
7 सीटर कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स
होंडा की एक New Mid-Size SUV कार इंडोनेशिया में पहले ही लांच कर दी गई है। ऐसा अनुमान है कि ऑटो शो में लॉन्च की जाने वाली करा भी 7-सीटर होगी, इसमें BR-V के मैकेनिकल कॉन्सेप्ट डिज़ाइन पर आधारित हो सकती है। इसमें all-LED headlamp, रूफ रेल्स, एलईडी टेललैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अलॉय व्हील, फ्लोटिंग रूफलाइन, मजबूत बेल्ट-लाइन, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रैप-अराउंड टेल-लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
होंडा की कार में मिलेगा दमदार इंजन
Mid-Size SUV में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस कार को 121 bhp की पावर और 145 Nm का टार्क मिलेगा। इंजन टेक्नीक में जापानी कंपनी महारत रखती है। उम्मीद के मुताबिक ्नई Mid-Size SUV में पावरफुल इंजन दिया जाएगा।
भारत में भी की जा सकती है लॉन्च?
होंडा की कारें भारत में खासी पसंद की जाती हैं। वहीं होंडा नें कंपनी ने देश में नई Mid-Size SUV लाने की बात भी कही थी, होंडा के बयान के मुताबिक वह भारत के लोगोंकी जरुरतों के हिसाब से एक नई एसयूवी बना रहाई जा रही है, ये एसयूवी Seltos, Skoda Kushk, Hyundai Creta, Kia and Volkswagen Tiguan को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि इंडोनेशिया में आज से आयोजित GIIAS 2021 पेश होने वाली नई मिड-साइज़ एसयूवी भारत में लॉन्च की जाएगी या नहीं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price, 11 Nov 2021, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार, भारत में लगातार राहत बरकरार
भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio, 4.99 लाख रुपए में देगी इतना माइलेज
Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये