बैटरी प्लांट लगाने पर 33 हजार करोड़ का इंसेंटिव देगी सरकार, इलेक्ट्रिक वाहनों पर नीति आयोग का प्रस्ताव

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग जल्द ही कैबिनेट के सामने रख सकता है प्रस्ताव। केंद्र से इसकी मंजूरी मिली तो अगले साल 900 करोड़ का इंसेंटिव दे सकता है नीति आयोग। देश में एडवांस्ड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वालों को सरकार की तरफ से करीब 33 हजार करोड़ रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 1:02 PM IST / Updated: Sep 25 2020, 06:35 PM IST

ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एडवांस्ड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वालों को सरकार की तरफ से करीब 33 हजार करोड़ रुपए का इंसेंटिव दिया जाएगा। केंद्र के नीति आयोग ने इसपर एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्र सरकार यह फैसला लेने जा रही है। 

केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने बैटरी निर्माता कंपनियों को 33 हजार इंसेंटिव देने के संबंध में एक प्रस्ताव भी तैयार किया है। इसके मुताबिक, यदि इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है तो इससे साल 2030 तक भारत के ऑयल इंपोर्ट बिल में करीब 2.94 लाख करोड़ रुपए की कमी आएगी जो एक रिकॉर्ड होगा।

Latest Videos

कैबिनेट के सामने आयोग जल्द रख सकता है प्रस्ताव

नीति आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक,आयोग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है।  फिलहाल सरकार ने अब तक इस प्रस्ताव को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अगले साल 900 करोड़ देने की योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो अगले वित्त वर्ष में बैटरी निर्माता कंपनियों को 900 करोड़ रुपए का नकद इंसेंटिव देने की योजना है। बाद में हर साल इस इंसेंटिव को बढ़ाया जा सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले