भारत आ रही है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बस इतनी होगी कीमत

Published : Jan 06, 2020, 05:20 PM IST
भारत आ रही है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बस इतनी होगी कीमत

सार

चीन की ऑटोमोबाइल निर्माता Great Wall Motor भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 लाने की तैयारी में है यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है

नई दिल्ली: चीन की ऑटोमोबाइल निर्माता Great Wall Motor भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 लाने की तैयारी में है। यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 8.6 हजार डॉलर से 11 हजार डॉलर (करीब 6.2 लाख से 8 लाख रुपये) है। GWM ने अपने इंडियन ट्विटर पेज पर इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को फीचर किया है। फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित करेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की औसत लागत 13 लाख रुपये के आसपास है, जो ट्रेडिशनल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) से चलने वाली किफायती कारों के मुकाबले औसत 5 लाख रुपये ज्यादा है। Ora R1 की लॉन्चिंग से भारतीय ग्राहकों को एक किफायती इलेक्ट्रिक कार का विकल्प मिलेगा।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Ora R1 में 35 किलोवॉट की मोटर दी गई है। वहीं रेंज की बात की जाए तो Ora R1 एक बार चार्ज होकर 351 km की दूरी तय कर सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार 100 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कंपनी इस कार के साथ 3 साल या 1.20 लाख km के लिए और 8 साल या 1.50 लाख km के लिए फ्री सर्विसिंग उपलब्ध करवाएगी।

इसके अलावा हवाल ऑटो एक्सपो में अपनी एसयूवी: एच 4, एच 6 और एच 9 को प्रदर्शित करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, कंपनी अपनी ब्रांड WEY से कुछ इलेक्ट्रिक कारों के प्रदर्शन की उम्मीद है। नवंबर 2019 में ग्रेट वॉल मोटर्स ने 115,162 यूनिट्स बेचीं, जिसमें H6 का 41,676 यूनिट्स या 50 फीसदी हिस्सा था। बेची गई इकाइयों की कुल संख्या में से, हवाल की एसयूवी की बिक्री 83,378 इकाइयों या 72 प्रतिशत ज्यादा थी।

ग्रेट वॉल मोटर्स ब्रांड 

बीजिंग से लगभग 150 किमी दक्षिण में हेबी प्रांत के बओडिंग शहर में ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के नाम पर, कंपनी 1984 में अस्तित्व में आई। ग्रेट वॉल मोटर्स ने 2016 में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उसने दुनिया भर में 1,074,471 कारों को बेचने का रिकॉर्ड बनाया, 2015 की तुलना में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो चीन में पहली बार था। चीन के अलावा, कंपनी के पास इक्वाडोर, बुल्गारिया, मिस्र, इंडोनेशिया, इथियोपिया, ईरान, नाइजीरिया, यूक्रेन, सेनेगल, रूस और वियतनाम में उत्पादन की सुविधा है।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट