फेस्टिवल सीजन सेल : Hero ने 32 दिन में 14 लाख बाइक-स्कूटर बेच कर की जोरदार कमाई

Published : Nov 19, 2020, 06:34 PM IST
फेस्टिवल सीजन सेल : Hero ने 32 दिन में  14 लाख बाइक-स्कूटर बेच कर  की जोरदार कमाई

सार

इस फेस्टिव सीजन में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बाइक और स्कूटर की जोरदार सेल की। कंपनी ने सिर्फ 32 दिन में 14 लाख बाइक्स और स्कूटर्स बेच कर जोरदार कमाई की।   

ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बाइक और स्कूटर की जोरदार सेल की। कंपनी ने सिर्फ 32 दिन में 14 लाख बाइक्स और स्कूटर्स बेच कर जोरदार कमाई की। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के Splendor+ और HF Deluxe मॉडल्स काफी बिके। वहीं, 125cc में हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) और हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) जैसे मॉडल्स भी बिके। 160cc सेगमेंट में Xtreme 160R और XPulse बाइक ज्यादा पसंद की गई।

हीरो स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा डिमांड
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कुछ समय पहले ही हीरो सप्लेंडर प्लस (Hero Splendor+) का ब्लैक एक्सेंट वेरियंट पेश किया था। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। ब्लैक एंड एक्सेंट वेरियंट की कीमत 64,470 रुपए है। यह बाइक कंपनी की टॉप टू-व्हीलर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर रहती है।

तीन वेरियंट्स में है एवेलेबल 
यह बाइक 3 वेरियंट में आ रही है। इसके किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 60,500 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 60,350 रुपए थी। वहीं, इस मोटरसाइकिल के सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की कीमत अब 62,800 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 62,650 रुपए थी। स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरियंट की कीमत अब 64,010 रुपए हो गई है। पहले इस वेरियंट की कीमत 63,860 रुपए थी। 

इंजन
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) बाइक में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 8,000rpm पर 7.8 bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। वहीं, 130mm रियर ब्रेक हैं।
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम