होंडा ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। बाजार में इसकी सीधी टक्कर हीरो के Passion Pro बीएस6 से है।
ऑटो डेस्क। होंडा ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। बाजार में इसकी सीधी टक्कर हीरो के Passion Pro बीएस6 से है। इन दोनों बाइक की कीमत करीब-करीब आसपास ही है। 110cc की इन दोनों बाइक की खूबियों के बारे में जानना जरूरी है, ताकि यह अंदाज मिल सके कि इनमें से कौन ज्यादा अच्छी होगी।
पावर
हीरो पैशन प्रो में 113cc का इंजन है। यह 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जनरेट करता है। जबकि होंडा के सीडी 110 ड्रीम में 109.51cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
हीरो की पैशन प्रो में ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिटी ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Autosail, i3s टेक्नोलॉजी, सिग्नेचर टेल लैम्प, ज्यादा रोशनी वाला हेड लैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, मफलर कवर और लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल जैसे फीचर हैं। होंडा की CD 110 ड्रीम में इंजन स्टार्ट, स्टॉप स्विच, DC हेड लैम्प, इंटिग्रेटेड हेड लैम्प बीम और पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं। यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी से लैस है।
साइज
होंडा CD 110 Dream की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, वीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 162 mm है। बाइक की सीट हाइट 790 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है। CD 110 ड्रीम का वजन 112 किलोग्राम है। हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm (ड्रम वेरियंट) व 739mm (डिस्क वेरियंट), ऊंचाई 1113mm, वीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। पैशन प्रो की सीट हाइट 799mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।
ब्रेकिंग और कलर ऑप्शन
बीएस6 कम्प्लायंट CD 110 Dream के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक 8 कलर ऑप्शन में लाई गई है। हीरो पैशन प्रो में फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड हैं, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक है। यह बाइक 4 कलर में एवेलेबल है।
कीमत
बीएस6 होंडा CD 110 Dream बाइक दो वेरियंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत 64,505 रुपए और 65,505 रुपए है। पैशन प्रो भी दो वेरियंट ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। ड्रम वेरियंट की कीमत 65,740 रुपए और डिस्क वेरियंट की कीमत 67,940 रुपए है।