
ऑटो डेस्क। होंडा की नई कार 2020 Honda City बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है। यह तीन वेरियंट्स में पेश की गई है - 2020 होंडा सिटी सेडान V, VX और ZX। यह होंडा की पांचवीं जनरेशन की कार है। होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल इंजन, दोनों ही ऑप्शन में एवेलेबल है। इसकी अधिकतम कीमत 14.64 लाख रुपए है।
पेट्रोल वेरियंट का माइलेज
होंडा सिटी का पेट्रल वेरियंट 1.5L i-VTEC इंजन से पावर्ड है। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। 6,000 rpm पर इंजन 121PS का पावर और 4,300 rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन वाली नई होंडा सिटी का मैनुअल वेरियंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। कंपनी का दावा है कि CVT वेरियंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
डीजल वेरियंट का माइलेज
सिटी सेडान का डीजल वेरियंट 1.5L i-DTEC इंजन से पावर्ड है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह 3,600 rpm पर इंजन 100 PS का पावर और 1,750 rpm पर 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरियंट के बारे में कंपनी ने कहा है कि यह 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। होंडा का कहना है कि एलेक्सा रिमोट कनेक्टिविटी फीचर के साथ यह सेडान भारत की पहली कनेक्टेड कार है। कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्स्ट जनरेशन होंडा कनेक्ट दिया गया है।
भारतीय बाजर में किनसे होगा मुकाबला
पिछले मॉडल के मुकाबले 2020 होंडा सिटी में डिजाइन के मामले में कई बदलाव किए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह सबसे लंबी (4,549mm) और चौड़ी (1,748mm) कार है। इसे ASEAN NCAP 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। नई होंडा सिटी सेडान में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फुल LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स, 17.7 cm का HD फुल कलर TFT मीटर, लेनवॉच कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस मिडसाइज सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस से होगा।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.