Honda ने बढ़ा दी अपनी इकलौती SUV एलिवेट की कीमत, जानें लेटेस्ट प्राइज

Published : Jan 13, 2026, 04:28 PM IST
Honda ने बढ़ा दी अपनी इकलौती SUV एलिवेट की कीमत, जानें लेटेस्ट प्राइज

सार

होंडा ने अपनी एलिवेट SUV की कीमत बढ़ा दी है। यह कार अब 59,990 रुपये तक महंगी हो गई है। इसकी नई शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपये है।

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी इकलौती SUV, होंडा एलिवेट की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इस SUV की कीमत में 5.5% की बढ़ोतरी की है। यह फैसला खरीदारों के लिए एक बड़ा झटका है। अगर आप हुंडई क्रेटा की इस प्रतिद्वंद्वी SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपको 59,990 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। होंडा एलिवेट SV, V, VX और ZX वेरिएंट में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा कीमत SV वेरिएंट की बढ़ी है।

भारत में होंडा एलिवेट की कीमत

इस होंडा SUV की एक्स-शोरूम कीमत पहले 10.99 लाख रुपये से शुरू होती थी। लेकिन अब इस कार के बेस वेरिएंट के लिए आपको 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। यानी इस कार के बेस वेरिएंट के लिए आपको 59,990 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

V ग्रेड अब 9,990 रुपये (एक्स-शोरूम) महंगा हो गया है, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.06 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। VX ग्रेड की कीमत में 13,590 रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ोतरी हुई है, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.75 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ZX ग्रेड की कीमत में 9,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ब्लैक एडिशन की कीमत में 9,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ोतरी हुई है, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

ADV एडिशन की कीमत में 9,990 रुपये (एक्स-शोरूम) की बढ़ोतरी हुई है, इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

होंडा एलिवेट के प्रतिद्वंद्वी

इस प्राइस रेंज में, यह SUV नई किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

PREV

नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।

Read more Articles on

Recommended Stories

धुरधंर बनकर मार्केट में हुईं लॉन्च पर फ्लॉप होकर गायब हो गईं ये 5 कारें!
बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW