Honda ने Activa 6G और SP 125 के दाम बढ़ाए, जानें कितनी महंगी हुई दोनों गाड़ियां

होंडा ने Activa 6G और SP 125 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने दोनों गाड़ियों पर 552 रुपए बढ़ाए है। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने Honda Activa 125 की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इन तीनों गाड़िया होंडा ने पिछले साल सितम्बर से लेकर जनवरी 2020 के बीच में लॉन्च किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 12:29 PM IST

नई दिल्ली. होंडा ने Activa 6G और SP 125 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने दोनों गाड़ियों पर 552 रुपए बढ़ाए है। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने Honda Activa 125 की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इन तीनों गाड़िया होंडा ने पिछले साल सितम्बर से लेकर जनवरी 2020 के बीच में लॉन्च किया है।

दाम बढ़ने के बाद एक्स शोरूम कीमत

Latest Videos

दाम बढ़ने के बाद Honda Activa 6G के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत अब 64,464 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,964 रुपये हो गई है। वहीं, Honda SP 125 की कीमत अब 73,452 रुपये (ड्रम) और 77,652 रुपये (डिस्क) की हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं।

Activa 6G के फीचर्स

Honda Activa 6G कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है। इसमें बड़ी बॉडी, बड़ा फ्लोर बोर्ड ,बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और लंबी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें वन-टच साइलेंज स्टार्ट, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और 12-इंच फ्रंट व्हील दिए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है, जो 8000 rpm पर 7.6 bhp की पावर और 5,250 rpm पर 8.79 bhp की पावर देता है।

Honda SP 125 के फीचर्स

Honda SP 125 की बात करें तो यह Honda की पहली BS6 मोटरसाइकिल है। इसे कंपनी ने एक प्रीमियम 125 cc कम्यूटर सेगमेंट में उतारा है। बाइक एक शार्प स्टाइलिंग, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डिस्टेंस टू एम्पटी फीचर, एलॉय व्हील्स और आदि के साथ आती है। SP 125 में 125 cc मोटर दी गई है, जो कि फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है और यह 10.5 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाला यह इंजन Honda Eco Technology और Honda Enhanced Smart Power (eSP) के साथ आता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee