होंडा ने ग्रेटर नोएडा संयंत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की वीआरएस योजना

सार

वाहन क्षेत्र की कंपनी होंडा कार्स ने अपने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित कारखाने के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की है

नई दिल्ली: वाहन क्षेत्र की कंपनी होंडा कार्स ने अपने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित कारखाने के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) पेश की है। कंपनी का कहना है कि वह कारखाने की उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।

इस योजना पर कारखाने की श्रमिक यूनियन के साथ सहमति बन चुकी है। यह योजना 28 जनवरी से 17 फरवरी, 2020 तक खुली रहेगी। होंडा कार्स इंडिया लि.के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर कहा, ‘‘हमारे विनिर्माण संयंत्र के सहयोगियों के लिए यह योजना पेश की गई है। उद्योग में दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सामान्य तौर पर इस तरह का कदम उठाया जाता है।’’

Latest Videos

संगठन और कर्मचारियों दोनों के लिए लाभ

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसके कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है। यह संगठन और कर्मचारियों दोनों के लिए लाभ वाली होगी।

जापान की कंपनी अपने ग्रेटर नोएडा संयंत्र में सिटी, सिविक और सीआर-वी कारों का विनिर्माण करती है। कंपनी का राजस्थान के टपूकड़ा में भी कारखाना हैं जहां अमेज, डब्ल्यूआर-वी जैज और बीआर-वी का उत्पादन होता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tahawwur Rana केस में इजराइल क्यों दे रहा है भारत को धन्यवाद?। Abhishek Khare
Agra: टेंट के खंभों पर चढ़ गए Karni Sena के लोग, केंद्रीय मंत्री SP Singh Baghel ने क्या कहा