होंडा की नई बाइक BS6 Honda X-Blade हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा ने अपनी नई बाइक BS6 Honda X-Blade को लॉन्च कर दिया है। यह  X-Blade बाइक का अपडेटेड मॉडल  है।

ऑटो डेस्क। होंडा ने अपनी नई बाइक BS6 Honda X-Blade को लॉन्च कर दिया है। यह  X-Blade बाइक का अपडेटेड मॉडल  है। BS6 Honda X-Blade दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में लाया गया है। बीएस6 इंजन के अलावा इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। बाइक चार कलर में एवेलेबल है। सिंगल डिस्क बाइक की कीमत 1.06 लाख रुपए और डबल डिस्क बाइक की कीमत 1.11 लाख रुपए है। 

पावर
अपडेटेड Honda X-Blade में PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देगा।

Latest Videos

नया स्विच और अपडेटेड मीटर
बीएस6 एक्स-ब्लेड में एक नया इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। साथ ही, बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है। इसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी दिए गए हैं।

डायमेंशन
इस बाइक की लंबाई 2013 एमएम, चौड़ाई 786 एमएम, ऊंचाई 1115 एमएम, व्हीलबेस 1347 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 160 एमएम है। इसकी सीट 582 एमएम लंबी है। बाइक की सीट हाइट 795 एमएम है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है।

फीचर्स
होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेड लैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनेमिक ग्राफिक्स, शार्प साइड कवर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया है। डबल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 एमएम डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मौजूद है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो