होंडा की यूनिकॉर्न बाइक BS-6 एडिशन, शुरुआती कीमत है इतने रुपये

Published : Feb 27, 2020, 04:56 PM IST
होंडा की यूनिकॉर्न बाइक BS-6 एडिशन, शुरुआती कीमत है इतने रुपये

सार

एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा, ‘‘यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश पहली मोटरसाइकिल है। इंजन परिष्करण और सुगम प्रदर्शन के मामले में यह बाइक ‘बेंचमार्क’ है।’’

नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को यूनिकॉर्न बाइक का भारत चरण-छह संस्करण उतारा। इसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 93,593 रुपये है।

यूनिकॉर्न बीएस-छह में 160 सीसी का इंजन लगा है

एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा, ‘‘यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश पहली मोटरसाइकिल है। इंजन परिष्करण और सुगम प्रदर्शन के मामले में यह बाइक ‘बेंचमार्क’ है।’’

उन्होंने कहा कि यूनिकॉर्न मॉडल पिछले 16 साल से बाजार में है। इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम