
नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बृहस्पतिवार को यूनिकॉर्न बाइक का भारत चरण-छह संस्करण उतारा। इसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 93,593 रुपये है।
यूनिकॉर्न बीएस-छह में 160 सीसी का इंजन लगा है
एचएमएसआई के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा, ‘‘यूनिकॉर्न होंडा द्वारा भारत में पेश पहली मोटरसाइकिल है। इंजन परिष्करण और सुगम प्रदर्शन के मामले में यह बाइक ‘बेंचमार्क’ है।’’
उन्होंने कहा कि यूनिकॉर्न मॉडल पिछले 16 साल से बाजार में है। इसके ग्राहकों की संख्या 25 लाख है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)