भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों का कारोबार बढ़ाना चाहती है होंडा, जल्द ही मार्केट में ला सकती है 500CC की बाईक

कंपनी अभी देश में इस श्रेणी की केवल सीबी300आर मोटर साइकिल बेचती है। कंपनी देश में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों का कारोबार बढ़ाना चाहती है। ऐसे में उसकी योजना 500 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल को घरेलू बाजार में उतारने की है।

नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की योजना अगले वित्त वर्ष से अपनी कुछ प्रीमियम मोटरसाइकिल का उत्पादन स्थानीय स्तर पर करने की है। इससे कंपनी को अपने ऐसे उत्पाद सस्ता बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों का कारोबार बढ़ाना चाहती है

Latest Videos

कंपनी अभी देश में इस श्रेणी की केवल सीबी300आर मोटर साइकिल बेचती है। कंपनी देश में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों का कारोबार बढ़ाना चाहती है। ऐसे में उसकी योजना 500 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल को घरेलू बाजार में उतारने की है। कंपनी अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए एक अलग बिक्री प्रणाली विकसित करने पर विचार कर रही है। कंपनी इसे अलग कारोबार के तौर पर आगे बढ़ाना चाहती है।

होंडा के पास 350 सीसी से उपर के कोई बाइक नहीं 

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘यदि हम अपने इस कारोबार का स्वस्थ विस्तार चाहते हैं, तो यह बहुत आवश्यक है कि हमारे पास उत्पादों की व्यापक मौजूदगी हो। केवल ब्रांड बनाने की दृष्टि से नहीं, बल्कि भविष्य में इनकी बिक्री संख्या बढ़ाने के लिए भी यह आवश्यक है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को 500 सीसी वाले इंजन तक की मध्य श्रेणी की मोटरसाइकिलों के देश में अच्छा कारोबार करने का भरोसा है। ‘इसलिए यह एक ऐसी श्रेणी है जिसमें हम उत्पाद विस्तार की योजना बना रहे हैं।’

घरेलू बाजार में अभी कंपनी के पास 500 सीसी इंजन से नीचे में केवल एक प्रीमियम मोटरसाइकिल सीबी300आर है जो 350 सीसी इंजन क्षमता की है। कंपनी ने इसे पिछले साल ही बाजार में उतारा है और यह अच्छी बिक्री कर रही है।

कंपनी सीबी300आर को बड़े पैमाने पर उत्पाद करने का विचार कर रही है

गुलेरिया ने कहा कि कंपनी अपने मौजूदा प्रीमियम मोटरसाइकिल में से कुछ का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए भी विचार कर रही है। इसमें 500 सीसी इंजन से नीचे के एक मॉडल का उत्पादन अगले वित्त वर्ष से घरेलू स्तर पर होने लगा ताकि उसकी कीमत को कम किया जा सके। कंपनी चार मॉडल गोल्ड विंग, सीबीआर 1000 आरआर, सीबीआर फायरब्लेड एंड फोर्जा 300 को पूरी तरह तैयार इकाई के तौर पर लाएगी । जबकि तीन मॉडल सीबी 300 आर, सीबीआर 650 आर और अफ्रीका ट्विन को कलपुर्जों के तौर पर लाकर उनकी असेंबलिंग करेगी।

गुलेरिया ने कहा इस तरह हम उत्पादों को पेश करने की दिशा में पूरी तैयार इकाई, असेंबलिंग और व्यापक उत्पादन के साथ आगे बढ़ेंगे और यही हमारी भविष्य की योजना है।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav