Corona से लड़ने में Honda करेगा देश की मदद, 11 करोड़ रुपए के साथ बनाएगा बैकपैक स्प्रयेर

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 11 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 4:18 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 09:49 PM IST

ऑटो डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए कई दिग्गज कंपनियां भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इस कड़ी में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 11 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। 

कंपनी ने घोषणा की है कि वो इस बिमारी से निपटने के लिए  11 करोड़ रुपये की मदद करेगी। इसके अलावा Honda 2,000 हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर की भी सप्लाई करेगा। जो कि होंडा के इंजन से लैस होंगे। इस स्पेयर्स का इस्तेमाल सरकार एजेंसियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर डिसइंफेक्शन के लिए किया जाएगा।

इन कंपनियों ने भी की मदद

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई ऑटो निर्माता कंपनियां ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने तीन कंपनियों के साथ मिलकर वेंटिलेटर्स, मास्क और PPE सूट का निर्माण कर रही है। इसके अलावा महिंद्रा ने भी सबसे सस्ते वेंटिलेटर्स के निर्माण का वादा किया है। टाटा ट्रस्ट और टाटा संस ने 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। वहीं, बजाज ग्रुप ने भी 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।
 

Share this article
click me!