RC Book नहीं है फिर भी आपकी गाड़ी ट्रांसफर हो जाएगी? जानिए पूरा कानूनी सच

Published : Jan 29, 2026, 10:05 PM IST

RC Book के बिना गाड़ी ट्रांसफर करना क्या कानूनी है? क्या डिजिटल RC मान्य होती है और किन नियमों के तहत वाहन का मालिक बदला जा सकता है? जानिए मोटर व्हीकल एक्ट, RTO और VAHAN पोर्टल से जुड़े पूरे नियम।

PREV
15

RC Book के बिना गाड़ी ट्रांसफर? जानिए क्या कहता है कानून और डिजिटल नियम

अक्सर जब कोई अपनी बाइक या कार बेचने की सोचता है, तो सबसे पहला सवाल यही होता है—“RC Book नहीं है, तो क्या गाड़ी ट्रांसफर हो पाएगी?” कभी RC गुम हो जाती है, कभी पुरानी RC खराब हालत में होती है, तो कई बार बैंक लोन के चलते RC हाथ में नहीं मिलती। ऐसे में लोगों को लगता है कि गाड़ी की बिक्री अटक जाएगी या कोई कानूनी झंझट खड़ा हो जाएगा। लेकिन सच्चाई यह है कि आज के डिजिटल दौर में बिना फिजिकल RC Book के भी वाहन का मालिकाना हक कानूनी तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है।

25

कानून क्या कहता है RC ट्रांसफर को लेकर

भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक, वाहन के स्वामित्व का रिकॉर्ड सबसे अहम होता है, न कि RC Book की फिजिकल कॉपी। यानी गाड़ी का डेटा सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए। आज VAHAN पोर्टल पर हर वाहन की पूरी जानकारी—वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और मालिक का नाम—डिजिटल रूप में मौजूद होती है। अगर यह जानकारी सिस्टम में है, तो सिर्फ RC Book न होने के आधार पर ट्रांसफर रोका नहीं जा सकता।

35

डिजिटल RC कैसे बनती है बड़ी मदद

अब DigiLocker और mParivahan जैसे सरकारी ऐप्स के जरिए Digital RC को कानूनी मान्यता मिल चुकी है। यह डिजिटल RC, फिजिकल RC Book के बराबर ही वैध मानी जाती है। अगर आपकी RC खो गई है या हाथ में नहीं है, तो आप डिजिटल RC के आधार पर ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए Form 29 (ट्रांसफर की सूचना) और Form 30 (स्वामित्व परिवर्तन का आवेदन) सही तरीके से भरना जरूरी होता है।

45

RC Book के बिना ट्रांसफर करते समय किन बातों का रखें ध्यान

हालांकि RC Book न होना कोई बड़ी रुकावट नहीं है, लेकिन कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं। गाड़ी का बीमा वैध होना चाहिए, प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) अपडेट होना जरूरी है और पहचान से जुड़े दस्तावेज सही होने चाहिए। अगर वाहन फाइनेंस पर है, तो संबंधित बैंक या फाइनेंसर का NOC अनिवार्य होगा। इसके अलावा, पुराने और नए मालिक—दोनों की सहमति और हस्ताक्षर जरूरी हैं।

55

RC ट्रांसफर क्यों है सबसे ज़रूरी

कई लोग गाड़ी बेचने के बाद RC ट्रांसफर को हल्के में ले लेते हैं, जो आगे चलकर भारी पड़ सकता है। अगर नया मालिक गाड़ी से कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है, हादसा होता है या कोई कानूनी मामला बनता है, तो जिम्मेदारी अब भी पुराने मालिक के नाम पर आती है। इसलिए असली सवाल यह नहीं कि RC Book है या नहीं, बल्कि यह है कि मालिकाना हक सही तरीके से ट्रांसफर हुआ या नहीं।

निष्कर्ष साफ है—RC Book न होने के डर से गाड़ी की बिक्री रोकने की जरूरत नहीं है। डिजिटल सिस्टम और सरकारी प्लेटफॉर्म की मदद से आप पूरी तरह कानूनी और सुरक्षित तरीके से वाहन ट्रांसफर कर सकते हैं।

नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।

Read more Photos on

Recommended Stories