हुंडई की इस कार के बारे में कितना जानते हैं आप? 18.7 लाख रुपए से शुरू है कीमत

Published : Jun 25, 2020, 03:40 PM ISTUpdated : Jun 25, 2020, 03:42 PM IST
हुंडई की इस कार के बारे में कितना जानते हैं आप? 18.7 लाख रुपए से शुरू है कीमत

सार

हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी शानदार कार BS6 Elantra का डीजल वर्जन लॉन्च कर दिया। नई Hyundai Elantra डीजल दो ट्रिम्स SX और SX (O) में उपलब्ध होगी।  

ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी शानदार कार BS6 Elantra का डीजल वर्जन लॉन्च कर दिया। नई Hyundai Elantra डीजल दो ट्रिम्स SX और SX (O) में उपलब्ध होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.7 लाख रुपए से शुरू होती है। X ट्रिम में मैनुअल और SX (O) में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. SX ट्रिम की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 18.70 लाख रुपए है। वहीं, SX(O) ट्रिम की कीमत 20.65 लाख रुपए है। 

इंजन
BS6 Elantra डीजल में 1.5 लीटर U2 CRDi इंजन है। यह 115 hp पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक या मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। Elantra डीजल के फीचर्स  इसके पेट्रोल वेरिएंट के फीचर्स जैसे ही हैं।

फीचर्स
इस कार में हुंडई की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है। LED क्वाड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स LED DRLs दिए गए हैं, जिनकी डिजाइन नई है। बोनट पर मस्क्युलर लाइन, फॉग लैम्प और नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। नई Elantra के टॉप वेरिएंट्स में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, हैंड्स फ्री स्मार्ट ट्रंक जैसे फीचर ​हैं।

कनेक्टिविटी फीचर्स
नई Elantra में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 34 कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। यह अपने सेगमेंट में पहली पूरी तरह से कनेक्टेड सेडान है। इंटरनेट कने​क्टेड फीचर्स के लिए कार में 4G eSIM है। स्मार्टफोन ऐप की मदद से इस कार में रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक-अनलॉक, रिमोट हॉर्न व लाइट्स, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माय कार ओर शेयर व्हीकल लोकेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेफ्टी फीचर्स
Elantra के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं। दूसरे सेफ्टी फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेलिमेटिक्स स्विच के साथ इनसाइड रियर व्यू मिरर, रियर कैमरा के साथ फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, बर्गलर अलार्म, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, फ्रंट ऑटो डिफॉगर, हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन और स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट