लॉन्च होने से पहले ही लीक हुई हुंडई के इस कार की तस्वीरें, देखें इंटीरियर के साथ पूरा लुक

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई अपने लग्जरी ब्रैंड Genesis को अगले साल तक  बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की ब्रांड हुंडई  वैसे तो बाजार में अपने बजट रेंज के  कारों के लिए बेहद मशहूर है। इस कंपनी ने एक के बाद एक मॉडल लांच करके मारुती जैसी कार को टक्कर देने की कोशिश की है लेकिन अब हुंडई मर्सेडीज, आउडी और बीएमडब्लू जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों को भी टक्कर देने की तैयारी में है। दरअसल, कुछ लीक फोटोज को देख कर लगता है कि हुंडई अपने लग्जरी ब्रैंड Genesis को दिसंबर तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। 

रेंज का पहली पेशकश  GV80 होगा

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई Genesis रेंज का पहली पेशकश  GV80 होगा जो kia टेलुराइड / हुंडई पलिसडे पर आधारित G80 सेडान पर बेस्ड है । GV80 को पहली बार 2017 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में एक कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था और यह हुंडई की पहली लग्जरी SUV थी। 

इस ब्रैंड के और मॉडल भी उपलब्ध

इंटरनैशनल मार्केट में जिनेसिस ब्रैंड के तहत हुंडई की तीन लग्जरी सिडैन कारें उपलब्ध हैं। इनमें G70, G80 और G90 शामिल हैं। G70 इस ब्रैंड का एंट्री लेवल मॉडल है। इसमें 249 bhp पावर वाले 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 360 bhp पावर वाले 3.3-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है।

तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध

जिनेसिस के मिड रेंज मॉडल G80 में तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें 307 bhp पावर वाला V6 इंजन, 360 bhp पावर वाला 3.3-लीटर इंजन और 414 bhp पावर वाला 5-लीटर V8 इंजन शामिल हैं। G90 जिनेसेस का टॉप मॉडल है। इसमें 360 bhp पावर वाले ट्विन-टर्बो V6 और 414 bhp पावर वाले 5.0-लीटर V8 इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हुंडई पिछले कुछ समय से भारत में भी अपने लग्जरी ब्रैंड को पेश करने की संभावना का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी देश के चुनिंदा शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर्स और छोटे शोरूम खोलने वाली है। माना जा रहा है कि हुंडई साल 2020 के ऑटो एक्सपो में जिनेसिस ब्रैंड को प्रदर्शित कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़