Corona से लड़ाई में मदद के लिए Hyundai ने PM CARES फंड में दिए 7 करोड़ रुपए

हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में सात करोड़ रुपये का दान दिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा की ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हम इस महामारी से लड़ने के लिए भारत को हर संभव मदद जारी रखेंगे

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 7:44 AM IST

ऑटो डेस्क: हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में सात करोड़ रुपये का दान दिया है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा की ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हम इस महामारी से लड़ने के लिए भारत को हर संभव मदद जारी रखेंगे। 

दक्षिण कोरिया से जांच किट भी मंगवाएगी कंपनी

हुंडई ने राहत कोषों में दान देने के अलावा कई और स्तर पर कोरोना वायरस चुनौती से निपटने के लिए पहलें शुरू की हैं। इसमें दक्षिण कोरिया से जांच किट, वेंटिलेटर बनाने में मदद, PPE, मास्क और अन्य मेडिकल सप्लाई का आयात शामिल है।

तमिलनाडु में पांच करोड़ रुपये का योगदान 

इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया था। कंपनी ने बताया कि उसकी CSR (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) यूनिट हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने यह राशि दी है। 

गौरतलब है की कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कंपनियां केंद्र और राज्य के राहत कोष में दान देने के लिए आगे आयी हैं। इसमें बजाज, मारुती,महिंद्रा,TVS जैसी कंपनियां शामिल हैं।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!