नए साल में Hyundai ने बढ़ाई इन कारों की कीमत, जानें डिटेल्स

नए साल पर हुंडई  Hyundai ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। इनमें हुंडई की पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और मिड साइज एसयूवी शामिल हैं। कीमतें 1 जनवरी, 2021 से बढ़ाई गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 11:33 AM IST

ऑटो डेस्क। नए साल पर हुंडई  Hyundai ने अपनी कारों की कीमत बढ़ा दी है। इनमें हुंडई की पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और मिड साइज एसयूवी शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक 1 जनवरी, 2021 से कई कारों की कीमतों में 7500 रुपए से लेकर 33 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने कहा है कि हुंडई वरना (Hyundai Verna), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के साथ ही हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro), हुंडई i20 (Hyundai i20) जैसी कारों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

इन कारों की भी कीमत बढ़ी
हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने प्रीमियम सिडैन एलांट्रा (Elantra), एसयूवी टस्कन (Tucson) और इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) की कीमत भी बढ़ाई है। इनकी कीमतें कितनी बढ़ी हैं, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कीमत में 27,335 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। भारत में क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपए से 17.33 लाख रुपए के बीच है।  

Latest Videos

हुंडई वरना और वेन्यू की कीमत
हुंडई ने अपनी मिड रेंज सिडैन हुंडई वरना (Hyundai Verna) की कीमत में 32,880 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। भारत में हुंडई वरना की कीमत 9.03 लाख रुपए से लेकर 15.19 लाख रुपए तक है। हुंडई ने अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) की कीमत में भी 25,672 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। भारत में वेन्यू की कीमत 6.76 लाख रुपए से लेकर 11.66 लाख रुपए है।

हुंडई सैंट्रो और हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस
हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर हैचबैक हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) की कीमत में 9,112 रुपए का इजाफा किया है। फिलहाल, इस कार की कीमत भारत में 4.64 लाख रुपए से लेकर 6.32 लाख रुपए तक है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 NIOS) की कीमत में 8,652 रुपए और उसके सीएनजी वेरियंट की कीमत में 14,556 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। फिलहाल, हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस के फ्यूल वेरियंट की कीमत 5.13 लाख रुपए से लेकर 8.36 लाख रुपए और सीएनजी वेरियंट की कीमत 6.71 लाख रुपए से लेकर 7.25 लाख रुपए तक है।

हुंडई ऑरा और i20 की कीमत 
हुंडई ने अपनी सिडैन ऑरा (Aura) की कीमत में 11,745 रुपए और ऑरा सीएनजी (Aura CNG) की कीमत में 17,988 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। फिलहाल, हुंडई ऑरा की कीमत 5.86 लाख रुपए से 9.29 लाख रुपए और ऑरा सीएनजी की कीमत 7.35 लाख रुपए है। हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के कीमत में 7,521 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। इस कार की कीमत भारत में 6.8 लाख रुपए से लेकर 11.34 लाख रुपए तक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?