हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडैन Aura से उठाया पर्दा, जानिए कीमत और फिचर्स

कार निर्माता कंपनी  Hyundai ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडैन Aura को इंडिया में पेश कर दिया है बुधवार को इस कार का चेन्नै में ग्लोबल प्रीव्यू किया गया 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2019 3:26 PM IST

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी  Hyundai ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडैन Aura को इंडिया में पेश कर दिया है। बुधवार को इस कार का चेन्नै में ग्लोबल प्रीव्यू किया गया। कंपनी ने Aura के दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन पेश किया है। साथ ही ये कार बीएस-6 कम्पलाइंट के साथ लॉन्च होगी। इसका डिज़ाइन ज़्यादा मॉडर्न और यूथफुल है और इसमें हुंडई  Xcent के मुक़ाबले स्पेस भी ज़्यादा है। कंपनी ने इस कॉन्पैक्ट सिडैन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच होगी।

कार में 3 इंजन ऑप्शन्स

Latest Videos

Aura BS-VI पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में पेश की गई है। इनमें से एक 1.2 लीटर कप्पा T-GDI पेट्रोल इंजन है, जो 81 hp पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। डीजल इंजन 1.2 लीटर ECOTORQ है और 74 hp पावर और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजनों के साथ या तो स्टैंडर्ड तौर पर 5 स्पीड मैनुअल या फिर 5 स्पीड AMT वैकल्पिक तौर पर मिलेगा।

इन कारों से होगी टक्कर

भारतीय बाजार में इस कार का मुक़ाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, टाटा टिगोर, फोर्ड एस्पायर जैसी गाड़ियों से रहेगा। इसके अलावा यह कार रेना एलबीए (Renault LBA) कॉम्पैक्ट सिडैन से भी होगा जो अगले साल लॉन्च होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?